Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर आज पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला किया है. अखिलेश ने कहा कि, गठबंधन देश की मिली जुली संस्कृति की पहचान, किसानों की आवाज है. नौजवानों को रोजगार दिलाने की आवाज है. भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों की गोदाम बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैला में कहा कि, 'भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ़्लाप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'हम अपने खाकी पहनने वाले भाइयों से भी कहना चाहते हैं कि अभी तो फौज की चार साल की नौकरी हो गई. अगर बीजेपी वाले आ गए दोबारा तो आपकी तीन साल की नौकरी हो जाएगी. इसलिए आप लोग भी मदद करिए नहीं तो अग्निवीर जैसे तीन साल के बाद आपको अपने गांव और घर जाना पड़ जाएगा. '
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, 'फोर्स के लोगों को भी हम सावधान करने जा रहे हैं क्योंकि अगर वो अग्निवीर की व्यवस्था कर सकते हैं. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं तो पैसे के लिए और पैसे बचाने के लिए हो सकता है हमारी पुलिस को भी आउटसोर्स की नौकरी कर दें. सोचिए अगर आउटसोर्स की नौकरी हो गई इनकी तो इनका भविष्य क्या है.'
ADVERTISEMENT