पता चल गया लोकसभा चुनावों का ऐलान कब होगा, जानिए यूपी में कितने चरणों में हो सकती है वोटिंग

यूपी तक

• 01:01 PM • 15 Mar 2024

चुनाव आयोग कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनावों का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग शनिवार को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीख का ऐलान करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार 7 से 8 चरणों में चुनाव होने की संभावना है.

UPTAK
follow google news

Loksabha Election 2024 Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनावों का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग शनिवार को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीख का ऐलान करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार 7 से 8 चरणों में चुनाव होने की संभावना है. खबर मिली है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में वोटिंग की शुरुआत हो सकती है और मई के आखिरी हफ्ते में चुनाव  नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. सूत्रों ने यह भी बताया है कि यूपी में पहले चरण से लेकर आखिरी चरण तक वोटिंग हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

2019 में यूपी में कब-कब पड़े थे वोट?

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त 11 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई थी और 23 मई को नतीजे घोषित हुए थे. 

पिछली बार 7 चरण में यूपी में हुई थी वोटिंग

पहले चरण में- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (11 अप्रैल)

दूसरे चरण में- नगीना,अमरोहा,बुलंदशहर,अलीगढ़,हाथरस,मथुरा,आगरा,फतेहपुर सीकरी (18 अप्रैल)

तीसरे चरण में- मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली, पीलीभीत (23 अप्रैल)

चौथे चरण में- शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर (29 अप्रैल)

पांचवें चरण में- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा (6 मई)

छठे चरण में- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही (12 मई)

सातवें चरण में- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज (19 ,मई)

 

    follow whatsapp