देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की कुल चार लिस्ट जारी की है. वहीं आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का जल्द एलान कियाजा सकता है.
ADVERTISEMENT
बैठक खत्म होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी जल्द ही यूपी की कुछ हाई प्रोफाइल सीटों का एलान कर सकती है. इसमें सुल्तानपुर से मेनका गांधी, पीलीभीत से वरुण गांधी और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के नाम को लेकर चर्चा तेज है.
भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को दिल्ली में बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई सीईसी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यानाथ, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT