UP News: तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गए हैं. इस बीच दिल्ली मुख्यमंत्री ने एक ऐसा दावा कर दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी तो सबसे पहले ये लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर तीसरी बार इनकी सरकार आती है तो अगले साल अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी इस बार खुद के लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं-समर्थकों और मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री और आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कई अहम दावे किए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा. अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो सबसे पहले दो महीनों में वे यूपी के सीएम योगी जी को निपटाएंगे. इसके बाद अगले साल सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं ये अमित शाह के लिए वोट मांग रहे है.
अगला नंबर सीएम योगी का- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो 2 महीनों के अंदर यूपी के सीएम बदल दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा. यही तानाशाही है.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा... अब मोदी जी रिटायर होने वाले… pic.twitter.com/qzXc8BtYPK
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा... अब मोदी जी रिटायर होने वाले… pic.twitter.com/qzXc8BtYPK
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थं कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा... अब मोदी जी रिटायर होने वाले… pic.twitter.com/qzXc8BtYPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024 ">‘वन नेशन-वन लीडर मिशन पर मोदी’
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है. उस मिशन का नाम है वन नेशन वन लीडर. देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं. वह विपक्ष के नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे. जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे.
ADVERTISEMENT