क्या अखिलेश यादव से मिलीं संघमित्रा मौर्य? इस वायरल तस्वीर की पूरी कहानी जानिए

कुमार अभिषेक

• 11:40 AM • 21 Mar 2024

संघमित्रा मौर्य की अखिलेश यादव के साथ की तस्वीर सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने इसे पुराना बताया है. सपा सूत्रों का कहना है कि अखिलेश और संघमित्रा की जो तस्वीर अभी वायरल हो रही है वो दरअसल पुरानी है.

UPTAK
follow google news

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच एक चर्चा तेज है कि इस बार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बदायूं से वर्तमान सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काट देगी. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) संघमित्रा मौर्य को टिकट दे सकती है. इन्हीं सब चर्चाओं के बीच सपा मुखिया और संघमित्रा मौर्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. क्या है इस इस तस्वीर की सच्चाई, उसे आप खबर में आगे जानिए. 

यह भी पढ़ें...

सपा सूत्रों ने ये कहा

संघमित्रा मौर्य की अखिलेश यादव के साथ की तस्वीर सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने इसे पुराना बताया है. सपा सूत्रों का कहना है कि अखिलेश और संघमित्रा की जो तस्वीर अभी वायरल हो रही है वो दरअसल पुरानी है.

क्या हैं इस तस्वीर के मायने

आपको बता दें कि यह तस्वीर इसलिए भी आहम है क्योंकि संघमित्रा मौर्य की अखिलेश से मुलाकात की कोई भी तस्वीर कभी सामने नहीं आई है. क्या यह तस्वीर वाकई पुरानी है या फिर कोई गुप्त मुलाकात की है, फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

क्या सच में संघमित्रा हैं सपा के संपर्क में?

आपको बता दें कि संघमित्रा मौर्य वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. जब संघमित्रा 2019 में धर्मेंद्र यादव को हराकर बदायूं की सांसद बानी थीं, तब स्वामी प्रसाद यूपी की भाजपा सरकार में मंत्री थे. मगर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह सपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने सपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. बाद में सपा में उन्हें एमएलसी बनाया. मगर बीते दिनों अखिलेश यादव के खिलाफ बयान देते हुए उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली थी. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि स्वामी प्रसाद और अखिलेश के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई है. कहा यह जा रहा है कि अखिलेश या तो स्वामी प्रसाद मौर्य या उनकी बेटी संघमित्रा को टिकट दे सकते हैं.

    follow whatsapp