Akhilesh Yadav News: जैसे जैसे चुनाव पांचवें चरण की ओर बढ़ता जा रहा है, वैसे ही वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. आज यानी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान अखिलेश और राहुल ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर तंज के तीर चलाए. दोनों ही नेता ने दावा किया कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा का सूपड़ा-साफ हो जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि अपने संबोधन के दौरान अखिलेश ने परोक्ष रूप से सपा के बागी विधायक मनोज पांडे पर भी हमला बोला.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा, "एक और है जो हाल ही में हमें धोखा देकर गया है...समाजवादियों उसे पहचानते हो जिसने धोखा दिया है. सुना है जबसे धोखा दिया है तबसे नई-नई गाड़ी आ गई है. पहले धोखा दिया था तब भी नई गाड़ी आ गई थी. धोखा देने वाले लोग एक गाड़ी में बैठकर फ्लैट देखने गए थे अंधेरी रात में."
बता दें कि सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि अखिलेश यहां बिना नाम लिए जिस नेता को लेकर हमला बोल रहे थे, वो सपा के बागी विधायक मनोज पांडे हैं. मालूम हो कि यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव के वक्त मनोज पांडे बागी हुए थे और तब उन्होंने NDA उम्मीदवार के पक्ष में अपना वोट डाला था. वहीं, अभी कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मनोज पांडे के घर भी गए थे.
अखिलेश ने और क्या-क्या कहा?
अखिलेश ने कहा, "भाजपा संविधान बदलने की साजिश कर रही है. इंडिया गठबंधन इसे कभी सफल नहीं होने देगा. अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं. 13 रुपये किलो की चीनी का ख्वाब दिखाया. मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था. एक और एक मिलकर 11 हो रहे हैं, इससे भारतीय जनता पार्टी वाले नौ दो ग्यारह हो रहे हैं."
राहुल ने क्या कहा?
अपने भाषण के दौरान राहुल ने कहा, "इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर जनता को लखपति बनाएंगे. अमेठी के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, पांच जून को हम कानून बना देंगे, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल का हर माह 8500 रुपये आएगा."
ADVERTISEMENT