UP News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर की लोकसभा सीट पूर्वांचल की हॉट सीट बनी हुई है. यहां समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया है. इससे पहले अफजाल अंसारी साल 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे. बता दें कि अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार में उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी मैदान में उतर चुकी हैं और अपने पिता के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
चुनाव प्रचार कर रही नुसरत अंसारी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं औऱ वह काफी सुर्खियों में भी हैं. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान नुसरत मंदिरों में दर्शन करने जा रही हैं. वह महिलाओं से, बुजुर्गों से वोट की अपील कर रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कोचिंग सेंटर के छात्रों से बात कर रही हैं और उन्हें वोटों की अपील भी कर रही हैं. इस दौरान नुसरत जो कह रही हैं, अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
प्लीज प्लीज..लोकतंत्र बचा लीजिए
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान नुसरत गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में गईं और वहां छात्रों को संबोधित करके वोटों की अपील की. इस दौरान नुसरत अंसारी ने अपने पिता अफजाल अंसारी के लिए बड़ी ही सादगी से वोट मांगे.
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लीज लोकतंत्र बचा लीजिए. इस सरकार को बदलना बहुत ही जरूरी हो गया है. नुसरत ने आगे कहा कि इस सरकार में महंगाई, बेहोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. इसलिए इस सरकार को हटा दीजिए. अपना वोट समाजवादी पार्टी को दीजिए. नुसरत ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है. इसलिए अब इस सरकार को बदलना जरूरी है.
नुसरत को है थियेटर का शौक और कर रही हैं IAS की तैयारी
आपको बता दें कि अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने दिल्ली के प्रसिद्ध श्रीराम कॉलेज से बीए किया है.उन्होंने देश के प्रसिद्ध टाटा इंस्टीट्यूट से एम.ए भी किया है. वह आईएएस की तैयारी कर रही हैं. नुसरत अंसारी को नुक्कड़ नाटक और थियेरट का भी काफी शौक है.
ADVERTISEMENT