Gorakhpur: Ravi Kishan BJP Kajal Nishad Gorakhpur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024 - गोरखपुर लोकसभा सीट का रिजल्ट LIVE देखिए. गोरखपुर से बीजेपी ने अपने सिटिंग सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को फिर से उतारा था. सपा ने काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि गोरखपुर से भाजपा को जीत मिली है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:08 PM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Lok Sabha Seat Results: गोरखपुर से रवि किशन जीते
रवि किशन ने गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीत लिया है. रवि किशन ने यहां से सपा की काजल निषाद को 103526 मतों से हराया है. रवि किशन को 585834 वोट मिले तो वही काजल निषाद को 482308 वोट ही मिल पाए.
- 05:20 PM • 04 Jun 2024
रवि किशन जीत की ओर
गोरखपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. रवि किशन 98 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. काजल निषाद लगातार गोरखपुर सीट से पिछड़ती जा रही हैं.
- 04:16 PM • 04 Jun 2024
रवि किशन गोरखपुर से जीत की ओर
गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के रवि किशन 81029 वोटों से आगे चल रहे हैं. रवि किशन को जहां 496632 वोट मिले हैं तो वहीं सपा की काजल निषाद को 415603 वोट ही मिल पाए हैं. फिलहाल गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा जीत की तरफ बढ़ रही है.
- 01:09 PM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Lok Sabha Chunav: रवि किशन चल रहे आगे
गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन फिलहाल 36 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. रवि किशन को अभी तक 2 लाख 53 हजार से अधिक वोट मिले हैं तो वहीं सपा की काजल निषाद को 2 लाख 17 हजार से अधिक वोट मिले हैं.
- 12:02 PM • 04 Jun 2024
रवि किशन की बढ़त बरकरार
गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के रवि किशन 21 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. रवि किशन को अभी तक 1,59,244 वोट तो वहीं सपा उम्मीदवार काजल निषाद को 1,37,836 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार रवि किशन फिलहाल 21 हजार के करीब वोटों से आगे चल रहे हैं.
- 11:22 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Lok Sabha Seat: रवि किशन आगे
गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. रवि किशन को अभी तक 1 लाख 32 हजार 899 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ सपा की काजल निषाद को 1 लाख13 हजार 895 वोट ही मिले हैं. ऐसे में दोनों के बीच 19 हजार का अंतर बना हुआ है. रवि किशन ने 19 हजार वोट की लीड ले रखी है.
- 10:28 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Lok Sabha Seat: भाजपा के रवि किशन आगे
गोरखपुर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन करीब 8 हजार वोट से आगे चल रही है. रवि किशन को 60765 वोट मिले हैं तो वही काजल निषाद को 52318 वोट मिले हैं. अभी तक भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.
- 09:53 AM • 04 Jun 2024
गोरखपुर के शुरुआती रुझान में रवि किशन आगे निकले
गोरखपुर से बड़ा रुझान सामने आ गया है. भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रवि किशन गोरखपुर से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी काजल निषाद अभी पिछड़ती नजर आ रही हैं.
- 08:45 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: रवि किशन क्या बोले?
गोरखपुर सीट पर काउंटिंग चल रही है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने बड़ा दावा किया है. हमारे संवाददाता रवि गुप्ता से बात करते हुए रवि किशन ने कहा है कि एनडीए 400 पार होकर ही रहेगा.
- 08:19 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर सीट का पहला रुझान जल्द
गोरखपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसका पहला रुझान आपको जल्द देखने को मिलेगा. ये देखना रोचक होगा कि बीजेपी के कैंडिडेट और भोजपुरी एक्टर रवि किशन इस सीट पर फिर से करिश्मा दिखाते हैं या बाजी सपा की काजल निषाद के हाथों में लगती है.
- 08:02 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर सीट पर वोटों की गिनती शुरू?
गोरखपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग में आपको पहला रुझान जल्द देखने को मिलेगा. बने रहिए हमारे साथ.
- 08:01 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर सीट पर कब हुई मठ पॉलिटिक्स की एंट्री?
गोरखपुर लोकसभा सीट पर शुरुआती तीन चुनाव यानी 1952, 1957 और 1962 में कांग्रेस के कैंडिडेट ने जीत हासिल की. 1967 में पहली बार इस सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली. वह निर्दलीय प्रत्याशी थे महंत दिग्विजयनाथ. ये गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के महंत थे. महंत दिग्विजयनाथ हिंदू महासभा से भी जुड़े थे. 1949 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान भी महंत दिग्विजयनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी. यह पहला मौका था जब गोरखपुर की सियासत में मठ पॉलिटिक्स की एंट्री हुई थी.
- 07:35 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर का पहला रुझान जल्द पर सभी 80 सीटों का नतीजा कहां देखें?
गोरखपुर लोकसभा सीट पर पहला रुझान जल्द ही आने वाला है. पर आपको तो यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों में भी इंट्रेस्ट होगा ही. अगर आप इन सारी सीटों पर शुरुआती रुझान और नतीजा जानना चाहते हैं, तो हमारे पास इसकी भी व्यवस्था है. आप यहां क्लिक कर सभी 80 सीटों पर चल रहे घमासान को देख सकते हैं.
- 07:33 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर का पहला चुनाव जीतने वाले कांग्रेसी नेता सिंघासन सिंह कौन थे?
गोरखपुर लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1952 में कांग्रेस के सिंहासन सिंह ने जीता था. सिंहासन सिंह का जन्म देवरिया में हुआ था. उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया था और लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की थी. 1927 में डिग्री लेने के बाद वह देवरिया में वकालत करने लगे थे. सिंहासन सिंह की राजनीति की शुरुआत 1929 में हिंदू महासभा से हुई थी. लेकिन एक साल के भीतर ही वह कांग्रेस में शामिल हो गए.
- 07:12 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर का पहला चुनाव किसने जीता था?
गोरखपुर लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1952 में हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस के सिंहासन सिंह चुनाव जीते थे. 1952 के बाद उन्होंने फिर 1962 के चुनाव में भी इस सीट से जीत दर्ज की थी.
- 06:52 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Election Result 2024 Live: गोरखपुर लोकसभा सीट के बारे में जानिए
गोरखपुर लोकसभा सीट पर देश के पहले आम चुनाव यानी 1952 से ही वोटिंग हो रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो गोरखपुर सीट का चुनावी इतिहास आजाद भारत के पहले चुनाव से ही जुड़ा हुआ है. गोरखपुर सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं. कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर रूरल और सहजनवां. इन पांचों विधानसभाओं में अभी बीजेपी के विधायक हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर अर्बन यानी गोरखपुर शहरी क्षेत्र के विधायक हैं.
- 05:54 AM • 04 Jun 2024
गोरखपुर लोकसभा सीट का एग्जिट पोल देखिए
गोरखपुर से बीजेपी ने अपने सिटिंग सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को फिर से उतारा था. सपा ने काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया था. क्या गोरखपुर में अहम माने जाने वाला निषाद वोट इस बार कुछ खेल कर रहा है? गोरखपुर में हुए चुनाव की काउंटिंग शुरू होने से पहले आपको गोरखपुर का एग्जिट पोल भी जरूर देखना चाहिए. ये एग्जिट पोल यूपी Tak पर वहां के स्थानीय पत्रकारों का है. इस एग्जिट पोल में स्थानीय पत्रकारों ने गोरखपुर के चुनावी नतीजों का संभावित आकलन किया है. जरूरी नहीं कि उनका ये आकलन असल चुनावी नतीजों से मेल खाए. लेकिन इस आकलन को पढ़कर आपको गोरखपुर की सियासी तस्वीर का एक अंदाजा जरूर हो जाएगा. इस आकलन को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. आप अगर पत्रकारों संग हुई बातचीत को देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर विस्तार से देख सकते हैं.
- 05:47 AM • 04 Jun 2024
2019 में रवि किशन ने बड़े अंतर से हासिल की थी जीत
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रवि किशन को टिकट दिया था. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच महागठबंधन था. यह सीट सपा के खाते में गई थी. सपा ने यहां से रामभुआल निषाद को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने यहां से मधुसूदन त्रिपाठी को उतारा था. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कुल 11,84,635 वोट पड़े थे. बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन को 717,122 वोट मिले थे. सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 4,15,458 वोट मिले थे. कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी को 22,972 वोट मिले थे. रवि किशन ने कुल पोल हुए वोट का 60.54 फीसदी वोट हासिल किया था. इस सीट पर उन्हें 3,01,664 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी. शायद इतनी बड़ी जीत की वह वजह थी कि बीजेपी ने इस बार भी रवि किशन को ही मैदान में उतारा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस सीट पर जमकर प्रचार किया है. अब देखते हैं नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं.
- 05:47 AM • 04 Jun 2024
Gorakhpur Lok Sabha Election result live: रवि किशन का क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक गोरखपुर लोकसभा सीट भी है. यूपी में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू होने और गोरखपुर सीट का पहला रुझान आने से पहले आइए आपको इस सीट का सियासी इतिहास बताते हैं. फिलहाल यहां से लोकसभा सांसद बीजेपी के रवि किशन हैं. मशहूर भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने यहां से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था. रवि किशन ने यहां से रामभुवाल निषाद को 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था. इस लोकसभा सीट पर गोरखनाथ मठ का प्रभाव माना जाता है. पहले गोरखनाथ मथ के पीठाधीश्वर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस सीट से 1998 से लगातार पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2017 में यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सीट को छोड़ दिया. इसके बाद 2018 में हुए उपचुनाव में यह सीट बीजेपी हार गई और सपा को जीत मिली. बाद में 2019 के चुनाव में रवि किशन यहां से बीजेपी के टिकट पर जीते.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT