यूपी में कई सीटे फंसी हुई हैं... राजा भैया के इस बड़े दावे से उड़ जाएगी बीजेपी की नींद

यूपी तक

17 May 2024 (अपडेटेड: 17 May 2024, 08:12 PM)

Raja Bhaiya News : उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आप किसका पलड़ा भारी देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राजा भैया ने एक बड़ा दावा कर दिया है.

कुंडा विधानसीट से विधायक राजा भैया

कुंडा विधानसीट से विधायक राजा भैया

follow google news

Raja Bhaiya News : पांचवे चरण के पहले लोकसभा चुनाव को लेकर कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का इन इलाकों में अच्छा-खासा प्रभाव है. ऐसे में उन्हें साधने के लिए बीजेपी, सपा और बसपा तीनों दलों के नेता जुटे थे. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. वहीं अपने इस एलान के बाद राजा भैया में इंडिया टुडे के एक्सक्लूसिव बातचीत की और उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए.

यह भी पढ़ें...

राजा भैया किसे दे रहे समर्थन

इस लोकसभा में आप किसके साथ हैं? इस सवाल पर राज भैया ने कहा कि, 'कुछ दिन पहले में मंच से जो कह दिया वो फाइनल है क्योंकि कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा करके ही फैसला हुआ है. राजनीति में आम तौर पर ऐसे निर्णय नहीं होते हैं, किसी को समर्थन करता है या किसी का विरोध होता है, शायद आप लोग इसीलिए चौंके भी होंगे लेकिन इस बार यही निर्णय यही हुआ है.'

यूपी की कई सीटों पर लड़ाई

वहीं उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आप किसका पलड़ा भारी देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा कि, 'चुनाव के रिजल्ट क्या आएंगे ये तो नहीं पता. पर इस चुनाव में मैं ये देख पा रहा हूं कि उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर लड़ाई है. प्रत्याशियों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है. मामला एक तरफा नहीं लग रहा है.' हांलाकि इंटरव्यू में राजा भैया ने उन सीटों के नाम बताने से मन कर दिया.

क्या आपको लगता है कि यूपी की सभी सीटें किसी एक गठबंधन के पक्ष में जा रहा है? इसपर राजा भैया ने कहा कि, 'उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटे किसी भी एक गठबंधन के लिए जीतना नामुकिन है. ऐसा कभी हो नहीं सकता. इस बार लोग प्रत्याशी को देखकर भी वोट कर रहे हैं. तो कई सीटों पर मामला फंसा हुआ है.'

    follow whatsapp