Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोचा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 कैंडिडेट की लिस्ट देकर उसने बाजी मार ली है. पर शनिवार को लिस्ट आने के 36 घंटे के भीतर हालात ऐसे बन गए हैं कि बीजेपी को अपनी ही लिस्ट अब भारी नजर आ रही होगी. पहले पश्चिम बंगाल की महिलाओं पर कथित आपत्तिजनक गानों को लेकर बवाल पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आसनसोल से टिकट लौटाना पड़ा. अब विदेशी महिला के साथ कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के दावों के बीच बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने पाक-साफ साबित होने तक चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
ADVERTISEMENT
सीधी भाषा में समझें तो दोनों कैंडिडेट ने बीजेपी का टिकट लौटा दिया है. अब चर्चा इस बात की है कि क्या इन्होंने टिकट लौटाया है या सोशल मीडिया पर हुई फजीहत के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने इन्हें ऐसा करने को कहा है. सबसे पहले यूपी के बाराबंकी वाला मामला जान लीजिए.
बाराबंकी BJP उम्मीदवार ने किया बड़ा एलान
बीजेपी ने बाराबंकी से अपने मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को शनिवार को फिर से टिकट देने का ऐलान किया. इधर ये ऐलान हुआ और उधर सोशल मीडिया पर कई अश्लील वीडियो वायरल हो गए. इस वीडियो में एक विदेशी महिला के साथ एक शख्स आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है. ऐसा दावा किया गया कि वो शख्स उपेंद्र सिंह रावत हैं. हालांकि सांसद की तरफ से तुरंत इसका खंडन किया गया. सांसद ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर ये वीडियो तैयार किया गया है. उन्होंने इसे चरित्र हनन की साजिश बताया.
वीडियो हो रहा वायरल
बाद में सांसद प्रतिनिधि की तरफ से इस मामले में कोतवाली थाने में FIR भी दर्ज कराई गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन मिनट से लेकर पांच मिनट तक के कई वीडियो सार्वजनिक हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. जिले में तेजी से प्रसारित हुए इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को उपेन्द्र सिंह रावत के रूप में प्रचारित किया गया है.
इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद ने दिल्ली जाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की. फिर उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि, 'मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा.'
पवन सिंह भी वापस कर चुके हैं टिकट
इससे पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी का टिकट वापस कर चुके हैं. असल में पवन सिंह को टिकट का ऐलान करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उनके कथित भोजपुरी गानों का मुद्दा उठाया, जो बंगाल की लड़कियों और महिलाओं से जुड़े थे. तृणमूल कांग्रेस ने इस बंगाल की नारियों की अस्मिता से जोड़ दिया. इसके बाद रविवार को पवन सिंह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में लिखा कि वह किसी कारणवश आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. तृणमूल का दावा है कि उनके कैंपेन के दबाव में बीजेपी को पवन सिंह से टिकट वापस लेना पड़ा है.
ADVERTISEMENT