लोकसभा चुनाव : बृजभूषण नहीं तो कैसरगंज से कौन होगा BJP प्रत्याशी? सामने आया चौंकाने वाला नाम

यूपी तक

10 Mar 2024 (अपडेटेड: 10 Mar 2024, 02:03 PM)

इस लोकसभा चुनाव में यूपी के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है, अमेठी उनमें से एक है कैसरगंज लोकसभा सीट.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : देश में लोकसभा चुनाव होने में अब गिने-चुने दिन ही रह गए हैं. हांलकि अभी चुनाव आयोग ने चुनाव के तारिखों का एलान तो नहीं किया है पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसकी तैयरियां में जी-जान लगाना शुरू कर दिया है. इस चुनावी जंग का सबसे बड़ा मैदान बनने वाला राज्य, उत्तर प्रदेश में तो राजनीति पारा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस लोकसभा चुनाव में यूपी के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है, अमेठी उनमें से एक है कैसरगंज लोकसभा सीट.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि ये वहीं सीट है जहां से पिछले दिनों विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चुनाव लड़ते हैं. वहीं सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि भाजपा, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है. 

कट सकता है बृजभूषण सिंह का टिकट

बता दें कि हमारे सहयोगी चैनल लल्लनटॉप की खबर के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है और इस सीट से फेसम टीचर अवध ओझा को मैदान में उतार सकती है.हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के साथ अवध ओझा के मिलने की तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि  बीजेपी कैसरगंज से उन्हें टिकट दे सकती है.यह भी कहा जा रहा है कि कि अवध ओझा को बीजेपी इलाहाबाद (प्रयागराज) से भी टिकट देने की तैयारी में है. 

जारी हो चुकी है पहली लिस्ट

बता दें कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हाल ही में  195 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. इस लिस्ट में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नाम हैं. पार्टी ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए उतारा है. वहीं भाजपा की 195 कैंडिडेट की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में 51 सीट पर कैंडिडेट घोषित किए थे. इसमें बृजभूषण सिंह की नाम शामिल नहीं था. 

    follow whatsapp