Uttar Pradesh News : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना पांचवी लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी ने इस लिस्ट में देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटें भी शामिल हैं. बीजेपी ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भागवान राम के रूप का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है.
ADVERTISEMENT
जितिन प्रसाद को मिला टिकट
मालूम हो कि वरुण गांधी पिछले कुछ वर्षों से अपनी ही पार्टी की सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे.ऐसी अटकलें थी कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है. हालांकि, हाल ही में वरुण गांधी ने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी. वहीं बीते दिनों वरुण गांधी के करीबियों द्वारा नामांकन के लिए चार सेट में पर्चा खरीदने की बात सामने आई थी. हांलाकि भाजपा ने अब पीलीभीत सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पीलीभीत से भाजपा ने योगी कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि पीलीभीत से सपा ने भगवत सरन गंगवार तो बसपा ने अनीस खान उर्फ फूलबाबू को अपना उम्मीदवार बनाया है. पीलीभीत में पहले ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. यहां बुधवार से ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT