संभल में सबसे ज्यादा तो आगरा में सबसे कम, जानें तीसरे चरण में यूपी में कहां पड़े कितने वोट

यूपी तक

08 May 2024 (अपडेटेड: 08 May 2024, 12:57 PM)

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 : उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 57.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शुक्रवार को यूपी जिन 10 सीटों पर वोटिंग हुई, उन सीटों में संभल में सबसे ज्यादा तो वहीं आगरा में सबसे कम मतदान हुआ. 

UPTAK
follow google news

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंलवार 7 मई को हुआ. तीसरे  चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हुआ. मंगलवार को जिन 10 सीटों पर मतदान हुआ उनमें संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं. इन सीटों पर करीह 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. तीसरे चरण में यूपी में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक हुई. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 57.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मंलवार को यूपी जिन 10 सीटों पर वोटिंग हुई, उन सीटों में संभल में सबसे ज्यादा तो वहीं आगरा में सबसे कम मतदान हुआ. 

यह भी पढ़ें...

यूपी की 10 सीटों पर मतदान प्रतिशत

आगरा  53.99℅
आंवला  57.08℅
एटा  59.17℅
संभल 62.81℅
बरेली 54.05℅
बदायूं  54.05℅
मैनपुरी 58.59℅
फिरोजाबाद 58.22℅
फतेहपुर सीकरी 57.09℅
हाथरस 55.36℅

 

    follow whatsapp