Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी की सियासत से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:44 PM • 09 Jun 2024
जयंत चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ
आपको बता दें कि रालोद के मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है.
- 07:38 PM • 09 Jun 2024
शाह, नड्डा, गडकरी, सीतारमण, चौहान ने ली शपथ
अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
- 07:31 PM • 09 Jun 2024
राजनाथ सिंह ने ली शपथ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
- 07:25 PM • 09 Jun 2024
नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ
भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
- 07:15 PM • 09 Jun 2024
राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी
आपको बता दें कि शपथ लेने के लिए पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. अब से कुछ ही देर में लेंगे शपथ.
- 07:05 PM • 09 Jun 2024
पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी के अलावा कितने मंत्री लेंगे शपथ?
आपको बता दें कि पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी के अलावा 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, 36 राज्य मंत्री शपथ लेंगे. कुल 72 का मंत्रीमंडल होगा.
- 06:57 PM • 09 Jun 2024
मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में मंत्री बनाए जाने का क्या है फार्मूला? जानिए
6 या 6 से ऊपर सांसदों वाली पार्टी से एक कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए जाएंगे. 5 सांसदों वाली पार्टी को एक कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाएगा. 2 या 2 से ऊपर सांसदों वाली पार्टी को एक स्वतंत्र प्रभार का मंत्रालय मिलेगा. 1 सांसद वाली पार्टी को राज्य मंत्री का पद दिया जाएगा. 1 सांसद अगर पूर्व मुख्यमंत्री हैं, तो उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. - 06:40 PM • 09 Jun 2024
राष्ट्रपति भवन में कुछ ऐसा है सिटिंग अरेंजमेंट
राष्ट्रपति भवन में सिटिंग अरेंजमेंट कुछ इस प्रकार है:
- पहले नंबर पर राजनाथ सिंह की कुर्सी
- दूसरे नंबर पर अमित शाह
- तीसरे नंबर पर नितिन गडकरी
- चौथे पर जेपी नड्डा
- पांचवे नंबर पर शिवराज सिंह चौहान
- 06:40 PM • 09 Jun 2024
बस अब कुछ ही देर शपथ लेंगे मोदी
आपको बता दें कि अबसे कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी लगातार देश के तीसरे प्रधानमंत्री के तौर शपथ लेंगे.
- 12:31 PM • 09 Jun 2024
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं." बता दें कि सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उन्हें फोन आने लगे हैं. चूंकि बीजेपी को इस बार बहुमत नहीं मिला है. इसलिए दूसरे दलों को भी ज्यादा कैबिनेट बर्थ देनी पड़ रही है.
- 10:21 AM • 09 Jun 2024
मोदी कैबिनेट को लेकर बड़ी खबर
सूत्रों का दावा है कि भाजपा इस बार भी बड़े मंत्रालय अपने पास ही रखने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय जैसे बड़े और अहम मंत्रालय इस बार भी भाजपा अपने पास ही रख सकती है.
- 09:48 AM • 09 Jun 2024
Narendra Modi Shapath: राजनाथ सिंह के पास भी आया फोन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रालोद चीफ जयंत चौधरी, अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल के बाद लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के पास भी फोन पहुंचा है. राजनाथ सिंह को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ के लिए तैयार रहने के लिए बोला गया है. बता दें कि राजनाथ सिंह ने पिछली मोदी सरकार में रक्षा मंत्री की अहम जिममेदारी निभाई थी. माना जा रहा है कि इस बार भी राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है.
- 09:02 AM • 09 Jun 2024
Jayant Chaudhary: मोदी की शपथ से पहले जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को आया फोन
नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि रालोद चीफ जयंत चौधरी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, जयंत चौधरी को फोन करके बताया गया है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसी के साथ जीतन राम मांझी और अनुप्रिया पटेल को भी कैबिनेट मंत्री की पद की शपथ के लिए फोन किया गया है.
- 08:38 AM • 09 Jun 2024
Narendra Modi Oath Ceremony: यूपी पर रहेगी निगाह
नरेंद्र मोदी आज शाम प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे. इसके साथ ही अब मंत्रिमंडल को लेकर कयासों का दौर लगना शुरू हो चुका है. दरअसल इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा को अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 62 तो वही एनडीए ने 64 सीट जीती थी. मगर इस बार भाजपा सिर्फ 33 सीट ही जीत पाई और एनडीए को मिलाकर 36 सीट. ऐसे में यूपी ने ही भाजपा को बहुमत से दूर कर दिया है. ऐसे में सवाल ये है कि इस बार मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश को क्या मिलने वाला है? सियासी जानकारों का मानना है कि इस बार मंत्रिमंडल में यूपी का प्रतिनिधित्व कम हो सकता है और भाजपा दूसरे राज्यों पर ज्यादा ध्यान दे सकती है.
- 08:03 AM • 09 Jun 2024
PM Modi Shapath: आज पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी की शपथ को लेकर खास कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं. दरअसल लोकसभा चुनावों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. एनडीए को 292 सीट मिली हैं. उसने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरी तरफ विपक्षी इंडी गठबंधन तो 234 सीट ही मिल पाई हैं. खास बात ये भी है कि इस बार भाजपा को खुद के दम पर बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ भी लेने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT