UP News: रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा? ये सवाल पिछले काफी दिनों से चर्चाा का विषय बना हुआ है. अब इस सवाल का जवाब भी मिल गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली से चुनाव में उतारने का फैसला कर लिया है. बहुत जल्द इस फैसले की घोषणा हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर इंटरनल सर्वे करवाया था. सर्वे में सामने आया कि अगर पार्टी अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को खड़ा करती है, तो कांग्रेस को इन दोनों सीटों पर विजय मिल जाएगी. इसी के बाद से तय माना जा रहा है कि कांग्रेस, अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका को उतारने जा रही है.
राहुल और प्रियंका रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं अयोध्या
सियासी हलकों में भी चर्चाएं हैं कि कांग्रेस अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से इस बार प्रियंका को उतारने जा रही है. कांग्रेस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वह कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. बताया तो ये भी जा रहा है कि टीम राहुल गांधी अमेठी पहुंच भी चुकी है और उसने वहां काम करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच खबर ये भी है कि राहुल और प्रियंका नामांकन से पहले अयोध्या जा सकते हैं. दोनों अयोध्या जाकर राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकते हैं.
राम मंदिर का अंडरकरंट समझ चुके हैं राहुल-कांग्रेस
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस राम मंदिर का असर समझ रही है. हिंदी बेल्ट में राम मंदिर का मुद्दा पिछले कई चुनावों में हावी रहा है. ऐसे में जब अब भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है, ऐसे में मतदान से पहले कांग्रेस एक बड़ा संदेश देना चाहती है.
दरअसल राम मंदिर का न्योता ठुकराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस को घेर रही है. भाजपा पहले भी कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण और राम मंदिर निर्माण में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाती रही है. भाजपा ने अक्सर अपने आरोपों में कहा है कि कांग्रेस राम मंदिर की विरोधी है और कांग्रेस ने तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था.
ऐसे में खबर है कि आने वाले दिनों में राहुल और प्रियंका अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि राहुल और प्रियंका राम मंदिर जाकर, भाजपा को इस मुद्दे पर हमला करने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं. इसी के साथ वह राम मंदिर जाकर समाज को एक बड़ा संदेश भी देना चाहते हैं.
वहीं खबर ये भी है कि राहुल और प्रियंका अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इस बात का ऐलान अभी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि जैसे ही दोनों की उम्मीदवारी का ऐलान होता है, वैसे ही राहुल और प्रियंका रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT