Raja Bhaiya: जब से बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है, तभी से सभी की नजर राजा भैया पर आ टिकी हैं. इसी बीच राजा भैया ने UP Tak से खास बात की है. इस दौरान उन्होंने अमित शाह से अपनी मुलाकात को लेकर, धनंजय सिंह-श्रीकला रेड्डी के भाजपा में जाने को लेकर और लोकसभा चुनावों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.
ADVERTISEMENT
अमित शाह से मुलाकात पर ये बोले राजा भैया
अमित शाह से अपनी मुलाकात को लेकर राजा भैया ने कहा कि, वह पहली बार अमित शाह से मिले. उनके साथ काफी अच्छी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मुलाकात का कोई लक्ष्य नहीं था. वह सिर्फ संयोग से अमित शाह से मिल लिए. राजा भैयाने कहा कि उनकी और अमित शाह की पिछले 10 सालों में कोई मुलाकात नहीं हुई थी.
धनंजय सिंह की भाजपा से डील करवाई?
दरअसल अमित शाह से मुलाकात करने के कुछ ही घंटों में धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनावी रण से दूर हो गए थे. माना जा रहा था कि राजा भैया ने ही भाजपा और धनंजय के बीच डील करवाई थी और इसी वजह से धनंजय चुनावी रण से दूर हो गए थे. मगर राजा भैया ने UP Tak से बात करते हुए साफ कहा कि उन्होंने भाजपा और धनंजय के बीच कोई डील नहीं करवाई थी. राजा भैया ने इस दौरान ये भी कहा कि धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी भाजपा में जाएंगे या नहीं, इसके बारे में वह कुछ भी नहीं बता सकते.
क्या भाजपा के साथ जाएंगे राजा भैया?
इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि राजा भैया लोकसभा चुनावों में भाजपा को अपना समर्थन दे सकते हैं. अब खुद राजा भैया का इस पूरे मामले पर बयान सामने आ गया है. राजा भैया ने कहा है कि वह भाजपा को समर्थन देंगे या नहीं? इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. कार्यकर्ताओं और पार्टी के समर्थकों के साथ बैठकर ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब गठबंधन का समय निकल चुका है.
राजा भैया ने कहा, साल 2019 से हमारा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है. अब हमें क्या करना है, इसका फैसला आने वाले 2 दिनों में ले लिया जाएगा. पार्टी की बैठक और समर्थकों के साथ चर्चा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा. कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मन में क्या चल रहा है, ये भी देखा जाएगा. देखना ये भी होगा कि बैठक में भाजपा को समर्थन देने का कोई विचार आता है या नहीं. इस दौरान राजा भैया ने ये भी साफ कहा कि वह विधान परिषद के चुनावों में हमेशा से ही भाजपा को बिना मांगे भी समर्थन देते रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल उत्तर प्रदेश का मतदाता अभी भी असमंजस में है. अभी मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट नहीं दिख रही है. ऐसे में उन्होंने अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है. आखिरी फैसला इसी में किया जाएगा.
ADVERTISEMENT