राजदीप ने माना UP में अखिलेश ने दिए अच्छे कैंडिडेट पर चुनाव नतीजे को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

यूपी तक

18 May 2024 (अपडेटेड: 18 May 2024, 01:40 PM)

UP Loksabha Election 2024: इस चिलचिलाती गर्मी में वोट डालने जा रहे मतदाताओं के मन में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर इस बार यूपी में NDA आगे रहेगा या विपक्षी दलों का समूह 'INDIA' सूबे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजयी रथ रोक देगा.

up loksabha election

up loksabha election

follow google news

UP Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पहले चार चरण के तहत 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो गया है, अब बाकी बचीं 41 सीटों पर आगामी 3 फेज में वोटिंग होगी. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां अपने ऊफान पर हैं. इस चिलचिलाती गर्मी में वोट डालने जा रहे मतदाताओं के मन में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर इस बार यूपी में NDA आगे रहेगा या विपक्षी दलों का समूह 'INDIA' सूबे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजयी रथ रोक देगा. इसी सवाल का जवाब Tak के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से पूछा. आप खबर में आगे जानिए राजदीप सरदेसाई ने हमें अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में से कौन-कौनसी बाते बताईं?

यह भी पढ़ें...

राशन-राम-शासन का त्रिशूल भाजपा की मदद कर रहा 

 

यूपी में 80 सीटें आती हैं, पिछले दो चुनावों में यहां भाजपा को कामयाबी मिली है. पर इस बार यहां मायावती और अखिलेश साथ-साथ नहीं हैं...सपा और कांग्रेस एकसाथ हैं. क्या आपको कोई तस्वीर बदलती हुई दिखाई दे रही है?' इस पर राजदीप सरदेसाई ने कहा, "यूपी और बिहार में पिछली बार भाजपा को 50% से ज्यादा वोट मिला था...गैप बहुत बड़ा है. हालांकि इस बार मैं यूपी और बिहार में ऐसे लोगों से मिला जिन्होंने कहा पिछली बार उन्होंने भाजपा को वोट दिया था...पर इस बार सोचना पड़ेगा. इसके बावजूद मैं कहूंगा क्योंकि गैप बहुत बड़ा है. यूपी में योगी जी लोकप्रियता बहुत है. राशन-राम-शासन का त्रिशूल भाजपा की मदद कर रहा है."

 

 

'वोटर उत्साहित नजर नहीं आ रहा है'

उन्होंने आगे कहा, "2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव की तरह वोटर उत्साहित नजर नहीं आ रहा है. मगर दूसरी तरफ विकल्प ही नहीं है, ये बड़ी बात है. राहुल गांधी का कास्ट सेंसस का मुद्दा लोगों में चला नहीं है. हालांकि इस बार अखिलेश ने कैंडिडेट अच्छे दिए हैं और इसका उनको कुछ इलाकों में फायदा हो सकता है. लेकिन क्या वो सिर्फ वोट शेयर बढ़ाएगा या सीटें में बदलेगा ये बड़ा सवाल है."

बसपा किसे नुकसान पहुंचा रही?

 

'समाजवादी पार्टी को लगता है कि 34 सीटों पर उसका प्रदर्शन अच्छा हो सकता है', इसपर राजदीप सरदेसाई ने कहा, "इस पर यह बात आती है कि बसपा का वोटर कहां जाएगा. पिछली बार सपा और बसपा एकसाथ थे. कुछ इलाकों में बसपा ने स्ट्रॉन्ग मुस्लिम उम्मीदवार दिए हैं, जिससे सपा को नुकसान हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है बसपा, भाजपा को भी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसा नहीं है कि हर जगह बसपा सिर्फ सपा और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है." 

 

 

यूपी में अभी भी भाजपा को एडवांटेज: सरदेसाई

राजदीप सरदेसाई ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अभी भी यूपी में भाजपा को एडवांटेज है, क्योंकि भाजपा की मशीनरी जमीनी स्तर पर है. डबल इंजन की सरकार की बात हो तो वहां एक जगह यूपी और दूसरी जगह असम है.'

राजदीप सरदेसाई से सवालों का जवाब लेने के बाद मिलिंद खांडेकर ने कहा कि इस बार यूपी के नतीजे काफी हद तक इस बात पर  निर्भर करेंगे कि बसपा का वोट सपा, भाजपा और कांग्रेस में से किसे मिलता है.

पूरी बातचीत को यहां नीचे सुना जा सकता है:


 

 

    follow whatsapp