Sambhal UP Lok Sabha Chunav 2024: संभल में वोट देने गए मुस्लिम वोटर्स के साथ ये क्या हो रहा?

यूपी तक

• 10:13 AM • 07 May 2024

Sambhal UP Lok Sabha Chunav 2024: आपको बता दें कि संभल सीट पर 2019 में सपा के डॉ. शफीकुर्रहमान की जीत हुई थी. उनके निधन के बाद सपा ने उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क को मैदान में उतारा है.

मुस्लिम वोटर्स (फाइल फोटो)

मुस्लिम वोटर्स (फाइल फोटो)

follow google news

Sambhal UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting news: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए 10 सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली की सीट शामिल है. इस बीच संभल में वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से गंभीर आरोप सामने आए हैं. सपा ने आरोप लगाया है कि संभल में मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि संभल सीट पर 2019 में सपा के डॉ. शफीकुर्रहमान की जीत हुई थी. उनके निधन के बाद सपा ने उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी और बसपा ने शौकत अली को टिकट दिया है. संभल में इस बार कुल 18 लाख 92 हजार वोटर्स हैं. एक अनुमान के मुताबिक यहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या 8 लाख 89 हजार के करीब है. यानी यहां मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. 

सपा का आरोप- मुस्लिम वोटर्स के पहचान पत्र छीन उन्हें वोटिंग से रोका जा रहा

समाजवादी पार्टी ने संभल में वोटिंग के बीच अलग-अलग आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में सपा ने लिखा है, 'संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 11 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.' 

एक दूसरे ट्वीट में सपा ने लिखा है, 'संभल लोकसभा के असमोली में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184, 185, 210 और 211 पर पुलिस बल द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.'

    follow whatsapp