Budaun Chunav 2024: बदायूं में मतदान के बीच धरने पर बैठे आदित्य यादव, प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप

अंकुर चतुर्वेदी

• 01:34 PM • 07 May 2024

Budaun UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting news: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोट डाले जा रहे हैं.

UPTAK
follow google news

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोट डाले जा रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं मतदान के बीच बदायूं से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव  धरने पर बैठ गए हैं. सपा प्रत्याशी आदित्य यादव का आरोप है कि प्रशासन उनके और उनके कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

धरने पर बैठे आदित्य यादव

बता दें कि बदायूं में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बदायूं से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव धरने पर बैठ गए हैं. आदित्य यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनका बस्ता नहीं लगने दे रही है. बकौल आदित्य, उनके बस्ते पर पुलिस वालों ने लात मारी, जिससे वोटर लिस्ट और पर्चियों पर पानी चला गया.

इसी बीच चुनाव आयोग ने 4 घंटे के अंदर हुए मतदान का प्रतिशत साझा किया है. यूपी की सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26. 12% वोटिंग हो चुकी है. वहीं, सुबह 9 बजे तक 12.94% मतदान हुआ था. आगरा में 12.7%4, आंवला में 11.42%, बदायूं में 12.89%, बरेली में 11.59%, एटा में 13.16%, फेतहपुर सीकरी में 14%,  फिरोजाबाद में 13.36%, हाथरस में 13.43%, मैनपुरी में 12.18% और संभल में 14.71% मतदान हो चुका है.

पहले और दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश क की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है.

    follow whatsapp