Jaunpur News: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी समर का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने आम चुनावों की तारीखों का ऐलान करने चुनावी रण का बिंगुल बजा दिया है. अब राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां भी आखिर दौर में हैं. जिन सीटों पर अभी तक राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाए हैं, अब उन सीटों को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी एक-एक लोकसभा सीट पर काफी विचार करके और जातीय समीकरण साधकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. मगर यूपी की एक सीट ऐसी भी है, जिसको लेकर सपा का खेमा अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं जौनपुर लोकसभा सीट की.
ADVERTISEMENT
जब से जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को जेल हुई है, तभी से जौनपुर की सियासत में काफी हलचल हो रही है. सपा जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बकायदा जौनपुर के सपा नेताओं को लखनऊ बुलाया और उनके साथ बैठक की. दरअसल माना जा रहा है कि सपा जौनपुर से किसी गैर यादव पर दांव खेल सकती है. चर्चाओं में धनंजय सिंह की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी का नाम भी चर्चाओंं में चल रहा है.
अखिलेश ने बुलाई जौनपुर सपा नेताओंं की बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा मुखिया ने जौनपुर और मछली शहर में प्रत्याशी चयन को लेकर बीते 16 मार्च के दिन जौनपुर जिले के सपा नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में अखिलेश यादव ने जौनपुर लोकसभा सीट को लेकर उम्मीदवार को लेकर राय ली. मगर जौनपुर के सपा नेता किसी भी एक नाम पर नहीं पहुंच पाए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये देख सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जौनपुर और मछली शहर के सपा नेताओं से ये कह दिया कि अब जिसे भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी, आप सभी उसे विजयी बनाने का काम करेंगे.
धनंजय सिंह की पत्नी को लेकर चल रही है चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के अंदर खाने में चल रही चर्चा के अनुसार सपा मजबूत नाम पर विचार कर रही है, जो भाजपा को सख्त टक्कर दे सकें. सपा मुखिया के साथ बैठक में शामिल हुए एक सपा नेता ने बताया है कि पार्टी जौनपुर में किसी सवर्ण नेता पर भी दांव लगा सकती है. पार्टी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के नाम पर भी विचार कर रही है. तो वहीं संतोष पांडे और ओमप्रकाश दुबे जसे नेताओं के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.
श्रीकला रेड्डी को नाम की चर्चा क्यों?
बता दें कि धनंजय सिंह के जेल जाने से जौनपुर के राजपूत-ठाकुर भाजपा से काफी नाराज चल रहे हैं. ऐसे में पार्टी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को मैदान में उतारकर भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी कर सकती है. सपा के अंदर खाने चर्चा है कि इस तरह से जौनपुर लोकसभा सीट पर सपा विजय हासिल कर सकती है.
अखिलेश संग बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल
बता दें कि अखिलेश यादव संग इस बैठक में जौनपुर के कई सपा नेता, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद शामिल हुए. इस बैठक में सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व मंत्री श्री राम यादव, विधायक गण तूफानी सरोज, विधायक लकी यादव, डाक्टर रागिनी सोनकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, लाल बहादुर यादव , पूर्व विधायक गण ओमप्रकाश दुबे बाबा और मोहम्मद अरशद खान भी शामिल रहे.
ADVERTISEMENT