UP Lok Sabha Election Phase 1 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को मतदान शुरू होने के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो गया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शुक्रवार को औसतन 57.90% मतदान हुआ. यूपी में सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग हुई. सहारनपुर में 63.29 %, मुरादाबाद में 57.83 %, कैराना में 60.39 %, नगीना में 59.17 %, पीलीभीत में 60.23 %, बिजनौर में 54.68 %, रामपुर में 52.42 % और मुजफ्फरनगर में 54.91 % वोटिंग हुई.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 10:30 PM • 20 Apr 2024
कैसे हुआ मुरादाबाद BJP प्रत्याशी Sarvesh Singh का निधन?
मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे. हाल ही में उनका ऑपरेशन भी वहां हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम ही उनका निधन हुआ है. मौत किस वजह से हुई, ये अभी तक सामने नहीं आया है. सीएम योगी समेत भाजपा के बड़े नेताओं ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत काफी समय से खराब चल रही थी.
- 08:54 PM • 20 Apr 2024
वोटिंग के एक दिन बाद मुरादाबाद से BJP कैंडिडेट Kunwar Sarvesh Kumar का निधन, राजनाथ सिंह क्या बोले?
मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह साल 2014 में मुरादाबाद से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे. मगर साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मगर भाजपा ने तीसरी बार यानी इस बार भी उन्हें टिकट दिया था. सर्वेश सिंह के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे ज़मीन से जुड़े नेता थे और जनता के बीच वे काफ़ी लोकप्रिय थे. उन्होंने पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए भी काफ़ी परिश्रम किया. जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वे संघर्ष करने में विश्वास रखते थे. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। ओम शान्ति!
- 08:42 PM • 20 Apr 2024
मुरादाबाद के BJP प्रत्याशी का निधन, अब क्या होगा?
मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि कल ही इस सीट पर वोटिंग हुई थी. ऐसे में कुंवर सर्वेश सिंह का निधन भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब सवाल ये है कि भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद अब क्या होगा? इन हालातों में नियम क्या कहते हैं? चुनाव आयोग के नियम की तरफ देखें तो अगर नेशनल पार्टी के उम्मीदवार की वोटिंग से पहले मौत हो जाती है तो चुनाव आयोग उस सीट पर चुनाव रद्द कर देता है. चुनाव आयोग किसी दूसरी तारीख पर चुनावों का ऐलान करता है.
अगर वोटिंग होने के बाद उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो चुनाव आयोग चुनाव परिणाम का वेट करता है. अगर वोटिंग में मृतक उम्मीदवार विजयी हो जाता है तो चुनाव को रद्द कर दिया जाता है. दूसरी तरफ अगर मृतक की हार हो जाती है तो चुनाव आयोग विजेता उम्मीदवार को ही विजेता मान लेता है.
- 08:19 PM • 20 Apr 2024
मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन
मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि साल 2014 में कुंवर सर्वेश सिंह भाजपा के टिकट पर मुरादाबाद सीट से लोकसभा पहुंचे थे. मगर साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा ने तीसरी बार कुंवर सर्वेश सिंह को मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. आपको ये भी बता दें कि कल यानी बीते शुक्रवार के दिन ही मुरादाबाद सीट पर वोटिंग हुई थी.
- 12:55 PM • 20 Apr 2024
केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज अमरोहा में सार्वजनिक बैठक करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "चुनाव में हर गठबंधन को और हर नेता को कोई भी जनसभा, महासभा करने का अधिकार होता है लेकिन वहां कल प्रधानमंत्री मोदी ने विजय की ढोलक बजा दी है...हम बहुत बड़े अंतर से अमरोहा सीट जीतेंगे...ये जितनी सभा करेंगे, भाजपा को उतना ज्यादा फायदा होगा..."
- 12:37 PM • 20 Apr 2024
ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद नगीना में माहौल बदल गया?
नगीना लोकसभा सीट पर बीते दिन मतदान संपन्न हुआ, लेकिन ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद माहौल बदल गया? चंद्रशेखर के पक्ष में था ये बदलाव? देखिए चर्चा वरिष्ठ पत्रकारों के साथ:
- 12:30 PM • 20 Apr 2024
बेटी अदिति के कंधों पर आया मां डिंपल के प्रचार का जिम्मा!
बेटी अदिति के कंधों पर आया मां डिंपल के प्रचार का जिम्मा, जानें उन्होंने क्या कहा?
- 12:22 PM • 20 Apr 2024
सीएम योगी बोले- अबतक के जो रुझान हैं वो स्पष्ट करते हैं कि...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण के मतदान के बाद यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की जीत का दावा कर दिया, पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा पर खड़े किए सवाल.
अबतक के जो रुझान हैं वो स्पष्ट करते हैं कि पूरे देश में आम जनमानस का मत फिर एक बार मोदी सरकार के लिए है: सीएम योगी
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 20, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण के मतदान के बाद यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की जीत का दावा कर दिया, पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा पर… pic.twitter.com/QbDf3u5wON - 12:09 PM • 20 Apr 2024
निरहुआ के जनसंख्या वाले बयान पर बदायूं के इस मुस्लिम शख्स ने क्या कह दिया?
आजमगढ़ से निर्वतमान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जनसंख्या को लेकर बयान दिया तो बदायूं के इस मुस्लिम शख्स को गुस्सा आ गया. हालांकि उनके खुद 11 बच्चे हैं. सुनिए उन्होंने क्या कहा?
- 12:06 PM • 20 Apr 2024
ये जितनी सभाएं करेंगे, एक सभा से हमारा 1 लाख वोट बढ़ जाएगा: मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये जितनी सभाएं करेंगे, एक सभा से हमारा लगभग 1 लाख वोट बढ़ जाएगा, हम तो चाहते हैं कि पूरा देश छोड़कर के राहुल गांधी जी उत्तर प्रदेश में जनसभा करें और हमारा वोट बढ़ता रहे क्योंकि हमारे लिए राहुल और अखिलेश स्टार प्रचारक साबित हो रहे हैं."
- 11:41 AM • 20 Apr 2024
गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चुनाव ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर 138 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
- 11:40 AM • 20 Apr 2024
भाजपा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की गोदाम बन गयी है: अखिलेश
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, "भाजपा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की गोदाम बन गयी है तथा अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को आज भाजपा में ही जगह मिल रही है. सारे अपराधी और भ्रष्टाचारियों को भाजपा संरक्षण दे रही है."
- 11:39 AM • 20 Apr 2024
पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भाजपा का सफाया कर दिया: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भाजपा का सफाया कर दिया है.
- 11:29 AM • 20 Apr 2024
इमरान मसूद ने ये क्या कह दिया?
यूपी में पहले चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने दावा करते हुए कहा कि इस उन्हें 8 लाख वोट मिलेंगे. अब 4 जून को देखना यह दिलचस्प होगा कि मसूद का दवा कितना सही साबित होता है.
- 10:18 PM • 19 Apr 2024
सहारनपुर में वोटिंग के बाद कौन पड़ा भारी?
वोटिंग के बाद क्या सहारनपुर में दिखा त्रिकोणीय मुकाबला? सहानरपुर में किसका पलड़ा रहा भारी? इमरान मसूद के चुनाव का क्या हुआ, पूरे दिन चप्पा-चप्पा छानने के के बाद स्थानीय पत्रकारों ने बता दिया, देखिए.
- 07:40 PM • 19 Apr 2024
पीलीभीत में दिन के बाद अचानक इसलिए बढ़ने लगा वोट प्रतिशत
आज उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें पीलीभीत लोकसभा सीट भी शामिल थी. पीलीभीत में दिन के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला. दिन के बाद मुसलमानों की लंबी-लंबी लाइन वोटिंग सेंटर के बाहर दिखने लगी. इसे चर्चाओं में आ गया. यूपी तक ने इसको लेकर पीलीभीत के पत्रकारों से बात की. उनका कहना था कि आज जुमे का दिन था. ऐसे में मुस्लिम समाज ने नमाज पढ़ने के बाद ही वोट दिया. मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के बाद ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. इसी वजह से दिन के बाद अचानक वोट प्रतिशत भी बढ़ा और मुसलमानों की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई. पूरी बात जानिए.
- 06:49 PM • 19 Apr 2024
मुरादाबाद SSP से भिड़ीं सपा प्रत्याशी रूचिवीरा, जानें वजह
मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रूचिवीरा ने SSP से कहा 'गिरफ्तार कर लो मुझे. हमें क्यों परेशान किया जा रहा है. हमें जाने दो.' इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल आपको बता दें कि अंसार इंटर कालेज मतदान केंद्र पर रुचिवीरा पहुंची थीं. इस दौरान उनकी गाड़ी बीच में थी जिससे वहां जाम लग गया. उसी समय वहां एसएसपी अपनी टीम के साथ पहुंचे और बीच रास्ते में गाड़ी हटाने को कहा. तब रुचिवीरा ने एसएसपी हेमराज मीणा से बहस करनी शुरू कर दी.हालांकि वहां मौजूद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रुचिवीरा को समझाया. लेकिन रुचिवीरा ऊंची आवाज में बोलती रहीं मुझे गिरफ्तार कर लो.
- 06:40 PM • 19 Apr 2024
बसपा की नई लिस्ट आई सामने
लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी की है. हरदोई से भीमराव अंबेडकर, संतकबीरनगर से मो. आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सचान, फिरोजाबाद से चौ. बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मो. मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहरिवार, वाराणसी से सैयद नेयाज अली, मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है.
- 06:39 PM • 19 Apr 2024
इमरान मसूद ने किया बड़ा दावा
यूपी में पहले चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में उन्हें 8 लाख वोट मिलेंगेे.
- 06:09 PM • 19 Apr 2024
UP में पहले फेज की 8 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
आपको बता दें कि UP में पहले फेज की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. अब सिर्फ वही लोग मतदान कर रहे हैं जो पहले से केंद्र पर मौजूद हैं, कोई नया मतदाता अब वोट नहीं कर पाएगा. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT