Lok Sabha Election 5th phase voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट के लिए कल यानी सोमवार को वोटिंग हुई. पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर थी, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर रहे. पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीटें शामिल थीं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 11:51 AM • 21 May 2024
अखिलेश बोले- भाजपा खुद भी हार मान चुकी है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है, भाजपा के ख़िलाफ़ जनता का गुस्सा पांचवें चरण में चरम पर पहुँच गया है. अब तो भाजपा ख़ुद भी हार मान चुकी है और अपने संगी-साथियों तक पर कटाक्ष कर रही है. कहा जाता है हारते हुए लोग आपस में ही लड़ जाते हैं. भाजपा में आपसी झगड़े का ऐसा ही समय आ गया है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, भाजपा की विदाई के पाँच बिगुल बज चुके हैं, बस दो और निर्णायक बिगुल बजने बाक़ी हैं. अब तक भाजपा की रुखसती के जो गीत बस गुनगुनाये जा रहे थे वो पाँचवें चरण के आते-आते लाउडस्पीकर की आवाज़ जैसे मुखर हो गये हैं. जनता ने भाजपा को नमस्ते कह दिया है. (नीचे देखिए वीडियो)
- 09:29 AM • 21 May 2024
अखिलेश यादव ने अफसरों को चेताया
बस्ती में जनसभा को संबोधित करने आए समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है. इसलिए ऐसे अफसर थोड़ा बच के रहे जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शोषण करने के लिए सीमा पार कर रहे हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव ने आगे कहा, सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा तो ऐसे अफसर को वही बुलडोजर पानी पिला देगा. इसी के साथ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उल्टा पुल्टा सीएम हैं. फिलहाल अखिलेश का ये बयान काफी वायरल हो रहा है.
- 08:19 AM • 21 May 2024
अमेठी और कौशांबी में क्या होने वाला है? जानिए
अमेठी सीट से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी और कांग्रेस से केएल शर्मा चुनावी मैदान में थे. वहां के पत्रकरों ने जब UP Tak से बात की तो उन्होंंने बताया कि यहां प्रियंका गांधी और गांधी परिवार ने ही चुनाव लड़ा और उनका काफी असर देखने को मिला. पत्रकारों ने यहां तक बताया कि चुनाव कांटे का है और कांग्रेस का पलड़ा भारी है.
यहां क्लिक करके जानें अमेठी के पत्रकार क्या बोले
दूसरी तरफ कौशांबी में भी चुनाव हुए. यहां भाजपा ने विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा तो वही सपा ने पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया. यहां के पत्रकारों का कहना है कि यहां राजा भैया ने भाजपा को फंसा दिया है.
यहां क्लिक करके जानिए कौशांबी के पत्रकारों ने क्या-क्या बताया
- 06:02 PM • 20 May 2024
5वें चरण का मतदान हुआ समाप्त
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है जो 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. मालूम हो कि यूपी में छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी.
- 05:49 PM • 20 May 2024
राहुल के सामने BJP वालों ने लगाए 'जय श्रीराम राम' के नारे
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के सामने 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
- 05:38 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: जानें उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: शाम 5 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ.
अमेठी- 52.68%
बांदा- 57.38%
बाराबंकी- 64.86%
फैजाबाद (अयोध्या)- 57.36%
फतेहपुर- 54.56%
गोंडा- 50.21%
हमीरपुर- 57.83%
जालौन-53.73%
झांसी- 61.18%
कैसरगंज- 53.92%
कौशाम्बी- 50.65%
लखनऊ- 49.88%
मोहनलालगंज- 60.10%
रायबरेली- 56.26%
- 05:33 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: यूपी में शाम 5 बजे तक हुआ कितने प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: आपको बता दें कि UP की 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा बाराबंकी में 64.86℅ तो वही सबसे कम लखनऊ में 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 05:20 PM • 20 May 2024
वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दावा- 4 जून को बदल जाएंगी ये दो चीजें
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, मंत्रिमंडल बदलेगा और साथ-साथ ‘मीडिया मंडल’ भी बदल जाएगा. डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सपा के उम्मीदवार भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में चिलचिलाती धूप के बावजूद उमड़ी भीड़ को अखिलेश ने संबोधित किया. इसी दौरान अखिलेश यादव ने ये बातें कहीं.
- 04:40 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: मोहनलालगंज सीट पर पुलिस ने वोट डालने से रोका?
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: मोहनलालगंज में लोगो ने बताया की पुलिस ने उन्हें वोट डालने से रोका. यूपी Tak से बातचीत में मतदाताओं ने क्या आरोप लगाए, सुनिए.
- 03:57 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर में सपा और भाजपा में भिड़ंत
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर ज़िले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में सपाइयों और भाजपाइयों के बीच भिड़ंत हो गई. भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए. विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला.
- 03:42 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: दोपहर 3 बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live:
UP में 14 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.55℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा बाराबंकी में 55.35℅ तो वही सबसे कम लखनऊ में 41.90 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर 3 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ.
अमेठी- 45.13%
बांदा- 48.08%
बाराबंकी- 55.35%
फैजाबाद (अयोध्या)- 48.66%
फतेहपुर- 47.25%
गोंडा- 43.23%
हमीरपुर- 48.87%
जालौन-46.22%
झांसी- 52.53%
कैसरगंज- 46.01%
कौशाम्बी- 43.01%
लखनऊ- 41.90%
मोहनलालगंज- 51.08%
रायबरेली- 47.83% - 03:12 PM • 20 May 2024
झांसी में भाजपा को वोट देने पर मतदाता को पीटा गया?
वोटिंग के बीच झांसी लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां सुरेंद्र नामक वोटर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने जा रहे थे और इस दौरान दोनों की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पिटाई कर दी. यह मामला झांसी शहर कोतवाली के उन्नाव गेट से सामने आया है.
- 02:58 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: गोंडा में हुआ बूथ कैप्चर?
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: सपा ने गोंडा में भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा, "लोकसभा की मनकापुर विधानसभा में बूथ संख्या 166 पर भाजपा प्रत्याशी द्वारा बूथ कैप्चरिंग किए जाने की सूचना."
- 02:41 PM • 20 May 2024
अखिलेश बोले- इस बार जनता भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसा देगी
डुमरियागंज लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश बोले, "वो संविधान बदलना चाहते हैं, हर व्यवस्था बदलना चाहते हैं, इसलिए नारा दे रहे हैं 4 सौ पार , लेकिन जनता इस बार उन्हें हराएगी. इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी."
- 02:31 PM • 20 May 2024
कैसरगंज के मौजूदा सांसद बोले- यहां एक ही मुद्दा है बृजभूषण सिंह
कैसरगंज के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "केसरगंज में एक ही मुद्दा है बृज भूषण सिंह. जिन लोगों ने आरोप लगाया है उससे कैसरगंज में वोट बढ़ने वाला है. जबरदस्त तरीके से मोदी जी की सरकार बनेगी. करण भूषण सिंह हमसे अच्छा काम करेंगे."
- 02:27 PM • 20 May 2024
वोटिंग के बीच डुमरियागंज में अखिलेश बोले- बदलाव आ रहा है
वोटिंग के बीच डुमरियागंज में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "बदलाव आ रहा है, सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, इनका मंत्रिमंडल भी बदलेगा. इसके साथ साथ मीडिया मंडल भी बदलेगा."
- 02:21 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: अनुप्रिया के बयान पर राजा भैया का पलटवार
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: अनुप्रिया पटेल के राजा-ईवीएम को लेकर दिए गए बयान को अनावश्यक बताते हुए राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा, "ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है, ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है, ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी आयु 5 वर्ष की होती है...:"
- 02:04 PM • 20 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: वोट डालने के बाद राजा भैया ने दिया बड़ा बयान
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा, "शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. हमेशा की तरह कुंडा और बाबागंज में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. मौजूदा सांसद (कौशांबी) के खिलाफ एंटी इंकम्बैंसी है." आपको बता दें कि कौशांबी के मौजूदा सांसद भाजपा के विनोद सोनकर हैं.
- 01:40 PM • 20 May 2024
अभी तक कितनी वोटिंग हुई
UP में 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा बाराबंकी में 44.77℅ तो वही सबसे कम लखनऊ में 33.50 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. दोपहर 1 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ.
अमेठी- 38.21%
बांदा- 40.20%
बाराबंकी- 44.77%
फैजाबाद (अयोध्या)- 40.77%
फतेहपुर- 39.85%
गोंडा- 36.67%
हमीरपुर- 40.71%
जालौन-39.50%
झांसी- 43.61%
कैसरगंज- 38.50%
कौशाम्बी- 36.25%
लखनऊ- 33.50%
मोहनलालगंज- 41.43%
रायबरेली- 39.69% - 01:33 PM • 20 May 2024
महल से निकले राजा भैया
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली राजा भैया अपने बेंती महल से निकले हैं. वह अपने समर्थकों और काफिले के साथ निकले हैं. माना जा रहा है कि राजा भैया वोटिंग के लिए जा रहे हैं. इस दौरान मीडिया ने भी उनसे बात करने की कोशिश की. बता दें कि राजा भैया ने इस बार किसी भी दल को समर्थन देने का ऐलान नहीं किया है. मगर अंदर खाने खबर आई थी कि राजा भैया ने सपा को समर्थन देने के संकेत दिए थे. अब देखना ये होगा कि राजा भैया और उनके समर्थक वोटिंग करके किसका खेल खराब करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT