Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:27 PM • 12 May 2024
राजा भैया ने अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान
राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच संबंध उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. बता दें कि राजा भैया मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे और वह सपा सरकार में भी मंत्री बने. इसी बीच राजा भैया ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजा भैया ने बताया है कि उनके और अखिलेश यादव के बीच में क्या हुआ था और अब दोनों में कैसे संबंध है?
ये भी पढ़े: धनंजय और राजा भैया मिल BJP की लगाएंगे नैया पार? पूर्वांचल में कुछ तो होने वाला है
ये भी पढ़े:अमित शाह, धनंजय सिंह और चुनाव को लेकर बड़ी बात बोल गए राजा भैया, बताया UP में क्या होने वाला है
- 05:01 PM • 12 May 2024
सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान
कैसरगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, समाजवाजी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बहुजन समाज पार्टी ने हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटने का काम किया. इसके बाद इन्होंने लोगों को क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा. सीएम योगी ने कहा कि अब इन लोगों की नजर आपकी संपत्ति पर है.
- 02:15 PM • 12 May 2024
सपा की आई एक और लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी है. सपा ने मिर्जापुर से रमेश कुमार बिंद और रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के खाते में गई है. अपना दल एस ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को कैंडिडेट घोषित किया है, जबकि रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल एस ने मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काट दिया है.
- 01:38 PM • 12 May 2024
प्रतापगढ़ में अमित शाह ने बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह दो शहज़ादे- अखिलेश और राहुल बाबा कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा 370 को वापस लाएंगे... PM मोदी ने इस देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है। PM मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है..."
- 08:36 AM • 12 May 2024
इंडी गठबंधन को पाकिस्तान की चिंता: योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘‘‘इंडी’ गठबंधन नकारात्मक राजनीति के कारण अपनी विश्वसनीयता खो रहा है. इन्हें पाकिस्तान के हितों की चिंता होती है. इन्हें आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या के समाधान की नहीं, आतंकियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने की चिंता होती है. इनकी चिंता थी कि जैसे भी हो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न हो.’’
- 08:32 AM • 12 May 2024
सपा के एजेंडे में अयोध्या का विकास नहीं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सपा के एजेंडे में अयोध्या का विकास नहीं, बल्कि अयोध्या में आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेना था.
- 08:30 AM • 12 May 2024
सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में एक बार फिर ‘‘आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू’’ हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT