UP Lok Sabha Election 2024 Live News: मैनपुरी से टिकट कटने से नाराज BSP के पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा

यूपी तक

16 Apr 2024 (अपडेटेड: 16 Apr 2024, 01:36 PM)

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं.

UPTAK
follow google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:11 PM • 16 Apr 2024

    भाजपा अमेरिका की नकल कर रही है: अखिलेश

    इस दौरान अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा, 'भाजपा बस ताली, थाली और घंटी बजाती है. भाजपा अमेरिका की नकल कर रही है, लेकिन सीएम योगी पावर हाउस का नाम नहीं ले पाते हैं.'

    रिपोर्ट: पुष्पेंद्र सिंह

  • 02:10 PM • 16 Apr 2024

    देश से भाजपा का सफाया होने जा रहा है: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने कहा कि 'देश से भाजपा का सफाया होने जा रहा है. कन्नौज में युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. किसान आंदोलन नहीं भूला है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया. जान बूझकर नौकरी के पेपर लीक कराए जा रहे हैं.' 
     

    रिपोर्ट: पुष्पेंद्र सिंह

  • 02:07 PM • 16 Apr 2024

    अखिलेश ने एमपी सीएम मोहन यादव को लेकर ये कहा

    मैनपुरी में डिंपल यादव के नामांकन के दौरान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. एक दिन पूर्व मैनपुरी आए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'वे तो मैनपुरी का विकास देखने के लिए आए थे.' वहीं पीएम मोदी को लेकर कहा कि 'वे जब मैनपुरी आएंगे तो बताएंगे मैनपुरी में क्या विकास किया.'
     

    रिपोर्ट: पुष्पेंद्र सिंह

  • 01:38 PM • 16 Apr 2024

    बसपा के पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा

    आपको बता दें कि नामांकन स्थल पर पहुंचे टिकट कटने से नाराज बसपा के पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी जॉइन की है.

  • 01:33 PM • 16 Apr 2024

    डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी: रामगोपाल

    रामगोपाल यादव ने कहा कि 'डिंपल यादव यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी, मुलायम सिंह की कर्मभूमि है अंतर 4 लाख का होगा. जयवीर सिंह की जमानत जब्त हो जाएगी. बसपा को 100 वोट मिलेंगे.' पीएम मोदी के इलेक्टोरल बॉन्ड वाले बयान पर रामगोपाल ने कहा कि 'असल में पीएम मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं.'

  • 01:31 PM • 16 Apr 2024

    रामगोपाल ने एमपी सीएम मोहन यादव को लेकर ये कहा

    सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने एमपी के सीएम मोहन यादव की मैनपुरी में हुई जनसभा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "कौन हैं ये मोहन यादव. कोई नहीं जानता उन्हें. वो यहां लड़ लें 500 वोट नहीं मिलेंगे."

  • 01:00 PM • 16 Apr 2024

    डिंपल यादव ने मैनपुरी से दाखिल किया नामांकन

    मैनपुरी में डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया, इस दौरान डिंपल के साथ उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.

  • 12:30 PM • 16 Apr 2024

    नामांकन करने पहुंचीं डिंपल

    मैनपुरी में डिंपल यादव नामांकन करने के लिए पहुंच गई हैं. इस दौरान डिंपल के साथ सपा चीफ अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव मौजूद हैं.

  • 12:18 PM • 16 Apr 2024

    इस बार बहुत ही अच्छी जीत होगी: मैनपुरी से सपा कार्यकर्ता

    मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'इस बार बहुत ही अच्छी जीत होगी पिछली बार से भी अच्छी होगी. एमपी सीएम मोहन यादव के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'

  • 11:24 AM • 16 Apr 2024

    JP ने देवरिया और फिरोजाबाद से जारी किए प्रत्याशियों के नाम

    ताजा खबर यह सामने आ रही है कि भाजपा ने फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

  • 11:15 AM • 16 Apr 2024

    नामांकन से पहले डिंपल ने ये कहा

    नामांकन से पहले डिंपल यादव घर के पैतृक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचीं. मीडिया से बात करते हुए वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दीं. इसके अलावा डिंपल ने दुर्गा अष्टमी की भी शुभकामनाएं दीं.

  • 10:56 AM • 16 Apr 2024

    सहारनपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे रोड शो.

    आपको बता दें कि सहारनपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे. शाम 4:20 पर सीएम पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंचेंगे. फिर शाम 4:30 से 5:30 तक रोड शो अग्रवाल धर्मशाला भगत सिंह चौक से कचहरी पुल तक करेंगे. इसके बाद शाम 5:35 बजे वह रवाना हो जाएंगे.

  • 10:54 AM • 16 Apr 2024

    मैनपुरी में डिंपल के प्रतावक पहुंचे नामांकन स्थल पर

    आपको बता दें कि डिंपल यादव के प्रतावक नामांकन स्थल पर पहुंच गए हैं. अब कभी भी डिंपल यहां आ सकती हैं. 

  • 10:22 AM • 16 Apr 2024

    डिंपल के खिलाफ अब बसपा से शिव प्रसाद लड़ेंगे चुनाव

    लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने मंगलवार को 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर की. मैनपुरी सीट से बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया है. मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बसपा ने अपना उम्मीदवार बदला है. गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया है. उनकी जगह शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है.
     

  • 09:22 AM • 16 Apr 2024

    मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंच रहे समर्थक

    बता दें कि इस बीच समर्थकों का आना शुरू हो गया है. 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर भी लोग पहुंच रहे हैं. जौनपुर से पहुंचे हुए समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने यूपी Tak से बात करते हुए बताया कि 'नेताजी का आशीर्वाद मिला हुआ है, इस बार डिंपल यादव की जीत बड़े अंतर से होगी.' 
     

  • 09:20 AM • 16 Apr 2024

    आज नामांकन करेंगी डिंपल यादव

    मैनपुरी लोकसभा सीट से आज सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव नामांकन करेंगी. नामांकन से पहले सपा उम्मीदवार डिंपल यादव सैफई स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ जाएंगी. इससे पहले वह नेताजी की समाधि स्थल पर आशीर्वाद लेने भी पहुंचेंगी.
     

  • 08:44 AM • 16 Apr 2024

    देखें बसपा की नई लिस्ट में किस-किस को मिला टिकट

    आपको बता दें कि बसपा ने यूपी में 11 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार का बदलाव कर शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है. जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को भी टिकट मिला है. वहीं, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा गया है.

  • 08:40 AM • 16 Apr 2024

    बृजभूषण ही लड़ेंगे भाजपा की टिकट से कैसरगंज से चुनाव?

    इस बीच सियासी गलियारियों में एक चर्चा यह भी चल रही है कि क्या भाजपा इस बार बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह को कैसरगंज से टिकट देगी या नहीं? इस बीच  बृजभूषण शरण सिंह ने X पर एक पोस्ट करते हुए कहा है, "जन जन का साथ है परिवारजन का प्यार,आशीर्वाद,भरोसा और विश्वास है. प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं द्वारा मिला अभूतपूर्व हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन से आनंदित एवं अभिभूत हूं. इस प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं...'अबकी बार 400 पार' के लक्ष्य के लिए संकल्पित कैसरगंज की जनता. हर गांव-गली में उत्साह है. प्रत्येक व्यक्ति प्रेम बरसा रहा है. जनता का अद्भुत प्रेम तथा विश्वास जनसेवा के संकल्प को और अधिक मजबूती दे रहा है. आप सभी के इस अपार प्रेम के लिए आप सभी का सहृदय धन्यवाद देता हूं."

follow whatsapp