Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:37 PM • 17 Apr 2024
कैराना सीट पर इकरा हसन को लेकर क्या सोच रहे लोग?
शामली पहुंचे यूपी Tak के पत्रकार ने वहां के स्थानीय लोगों से कैराना लोकसभा सीट के माहौल को लेकर बातचीत की, देखिए वीडियो.
- 07:17 PM • 17 Apr 2024
भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने दिया विवादित बयान
गौतमबुद्ध नगर से भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ठाकुर समाज को मंच से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जो मोदी-योगी का नहीं, वह अपने बाप का भी नहीं’. बता दें कि अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. दरअसल ठाकुर-राजपूत समाज भाजपा का विरोध कर रहा है. इसी को लेकर वह ठाकुर समुदाय को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने ये बयान दे दिया.
- 06:21 PM • 17 Apr 2024
रवि किशन को अपनी बेटी का पिता बताने वाली महिला बुरा फंसी
खनऊ में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने दावा किया था कि, 'सांसद रवि किशन उसके पति हैं. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते. उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुंबई में हुई थी.' वहीं रवि किशन की तरफ से महिला के खिलाफ एक्शन लिया गया है. रवि किशन की पत्नी ने अब केस दर्ज कर इस महिला पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरा मामला.
- 02:27 PM • 17 Apr 2024
भाजपा को मिलेंगी कितनी सीटें?
आज चुनाव हुए तो भाजपा को मिलेंगी कितनी सीटें? इस लिंक को क्लिक कर सर्वे के के आंकड़े जानिए.
- 02:26 PM • 17 Apr 2024
सर्वे के आंकड़ों में कौन आगे?
आपको बता दें कि पहले फेज की वोटिंग (19 अप्रैल) से पहले लोकपोल का एक लेटेस्ट सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में NDA को 68-69 मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को (8-10) जिनमें 3-4 कांग्रेस और बाकी पर अखिलेश यादव की सपा के जीतने की उम्मीद है. इस सर्वे के आंकड़ों में मायावती के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि अभी तक जितने भी सर्वे आए हैं, उनमें मायावती को एक भी सीट नहीं जीतने का अनुमान लगाया गया है. मगर लोकपोल के सर्वे में मायावती की पार्टी बसपा को 3-4 सीटें जीतने की बात कही गई है.
- 01:41 PM • 17 Apr 2024
सहारनपुर में प्रियंका के रोडशो में उमड़ी भीड़
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को सहारनपुर में इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया. इस मौके पर यहां भारी भीड़ उमड़ी. नीचे तस्वीर में देखें नजारा.
- 12:26 PM • 17 Apr 2024
जातिगत जनगणना भी एक जरूरी कदम: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना भी एक जरूरी कदम है, क्योंकि इससे सामाजिक न्याय होगा और लोगों को मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा, "विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (‘इंडिया’) एक नयी उम्मीद है. जिस दिन देश का किसान खुश हो जाएगा, उन्हें सही एमएसपी मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी, उस दिन से गरीबी खत्म होनी शुरू हो जाएगी."
- 10:27 AM • 17 Apr 2024
भाजपा गाजियबाद से गाजीपुर तक साफ हो जाएगी: अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी को जबरदस्त घेरा, राहुल गांधी के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ कहा, सुनिए:
- 10:25 AM • 17 Apr 2024
PM मोदी जितनी सफाई दें, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: राहुल
राहुल गांधी ने एक बार फिर Electoral Bond का मुद्दा उठाया, उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला, सुनिए.
- 10:15 AM • 17 Apr 2024
NDA को PDA हराएगा: अखिलेश
अखिलेश ने कहा, "NDA को PDA हराने जा रहा है."
- 10:13 AM • 17 Apr 2024
राहुल ने अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर किया बड़ा ऐलान
अमेठी से चुनाव लड़ने पर राहुल ने कहा, "सीईसी और कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे जो भी करने को कहेंगे, मैं करूंगा...ऐसे फैसले हमारी सीईसी में होते हैं."
- 10:11 AM • 17 Apr 2024
पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है."
- 10:09 AM • 17 Apr 2024
बीजेपी भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है: अखिलेश
प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा, "भाजपा भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है. एक दो नहीं बल्कि दस पेपर लीक हो चुके हैं."
- 10:07 AM • 17 Apr 2024
BJP 150 सीट जीतेगी: राहुल
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारा चुनाव अंडर करंट है, भाजपा 150 सीट जीतेगी. यूपी में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे."
- 10:00 AM • 17 Apr 2024
गाजियाबद में मिले राहुल और अखिलेश
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा चीफ अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाजियाबाद में मुलाक़ात हुई है. दोनों नेता अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- 08:40 AM • 17 Apr 2024
अनीस की हत्या पर श्रीकला सिंह ने ये कहा
अनीस की हत्या पर धनंजय सिंह की पत्नी और जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह ने कहा, "अफसोस! एक मजबूत साथी को आज हमने खो दिया, अनीस आप हम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगी. इस दुख की घड़ी में मेरी सांत्वना परिवार के साथ है. खिराज ए अख़िदत."
- 08:35 AM • 17 Apr 2024
कैसे हुई अनीस की हत्या?
डॉक्टर के मुताबिक, अनीस की हत्या धारदार हथियार से की गई है. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
- 08:32 AM • 17 Apr 2024
जौनपुर में धनंजय सिंह के समर्थक की हत्या
जौनपुर में मंगलवार देर शाम सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में बाहुबली नेता धनंजय सिंह के एक समर्थक की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अनीस खान है. अनीस की हत्या घर से कुछ दूर की गई. डॉक्टर ने बताया की अनीस की अस्पताल लाने से पहले मौत हो गई थी. धनंजय सिंह के समर्थक अशोक सिंह ने बताया की अनीस धनंजय सिंह के बेहद करीबी थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT