UP Lok Sabha Election 2024 Live News: ओवैसी बोले- NDA और INDIA, हम दोनों से करेंगे मुकाबला

यूपी तक

01 Apr 2024 (अपडेटेड: 01 Apr 2024, 12:44 PM)

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं...

Owaisi

Owaisi

follow google news

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:42 PM • 01 Apr 2024

    यूपी में सक्रिय हुए ओवैसी, बोले- NDA और INDIA, हम दोनों से करेंगे मुकाबला

    मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कहा: न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हुई, प्रदेश सरकार इसकी दोषी है. 'INDIA' और अखिलेश यादव को लेकर क्या बोले AIMIM प्रमुख, जानिए...

     

  • 11:08 AM • 01 Apr 2024

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को लेकर ये कहा

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग का नाम लेते हुए बड़ी बात की. उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया, 'E = ED C = CBI I = IT जिस तरह ED, CBI और IT विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ECI बनता है वो दरअसल इस बात का सकारात्मक इशारा है कि ‘Election Commission of India’ ही उम्मीद की वो किरण है, जो भाजपा सरकार द्वारा ED, CBI और IT डिपार्टमेंट के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है.

    अखिलेश ने आगे कहा, आज से हम 2024 के शुरुआती चुनावी महीने में प्रवेश कर रहे हैं. आशा है ‘चुनाव आयोग’ अपनी सांविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए बेलगाम-बेईमान सरकारी तंत्र को सक्रिय नहीं होने देगा और हमेशा की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा. जब लोकतंत्र बचेगा तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी. चुनाव आयोग को निर्भय होकर निष्पक्ष चुनाव कराने व सभी दलों को बिना किसी पक्षपात व भेदभाव के, चुनाव लड़ने के बराबर मौके देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ! निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग की जीत होगी.

     

  • 10:00 AM • 01 Apr 2024

    जयंत चौधरी और अमित शाह करेंगे मुजफ्फरनगर में रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के बाद अब रालोद चीफ जयंत चौधरी जल्द ही अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. बता दें कि अमित शाह पश्चिम उत्तर प्रदेश को साधने के लिए 3 अप्रैल के दिन मुजफ्फरनगर में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे. पश्चिम यूपी के लिहाज से इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों की चपेट में पूरा पश्चिम यूपी आ गया था. इन दंगों ने यहां की राजनीति को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था. ऐसे में अमित शाह और जयंत की इस रैली पर सभी की खास नजर हैं.

follow whatsapp