Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:58 PM • 23 May 2024
इस बार पॉलिटिकल क्लाइमेट चेंज होने जा रहा है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "चुनाव का मौसम बदला है, ये जनसैलाब हमें दिखाई दे रहा है. इस बार पॉलिटिकल क्लाइमेट चेंज होने जा रहा है."
- 01:32 PM • 23 May 2024
धर्मेंद्र यादव ने अपर्णा को लेकर कही ये बात
अपर्णा यादव के सवाल पर आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा, "वो बीजेपी की सदस्य हैं... हम कुछ नहीं कह सकते." धर्मेंद्र ने जीत का दावा करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के आगमन पर कहा, "आने दीजिए, सबको अपनी तमन्ना पूरी करने दीजिए."
- 01:19 PM • 23 May 2024
अमित शाह ने राहुल पर साधा निशना
सिद्धार्थनगर में अमित शाह ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "ये विपक्ष, घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है. मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं... अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?... शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या?... राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?... एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा तो उनके एक नेता ने कहा, 5 साल बारी-बारी बनेंगे। देश ऐसे चल सकता है क्या?... "
- 01:12 PM • 23 May 2024
धनंजय सिंह ने जौनपुर में कृपाशंकर सिंह को जिताने की अपील
जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है. उससे पहले यहां के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने एक बड़ी अपील की है. उन्होंने जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को जिताने के लिए की बड़ी अपील कर दी है.
- 01:09 PM • 23 May 2024
अमित शाह ने कहा- 'इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है'
सिद्धार्थनगर में अमित शाह ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "5 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. 5 चरणों में मोदी जी 310 सीट पार कर गए हैं। जबकि इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस इस बार 40 भी पार नहीं कर रही है और अखिलेश जी को 4 सीट भी नसीब नहीं होने वाली हैं."
- 12:45 PM • 23 May 2024
सुलतानपुर में वरुण ने कही भावुक कर देने वाली बात
सुल्तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी के प्रचार के लिए पहुंचे वरुण गांधी ने कहा, "हमारा जितना दायरा है उसी में काम करना चाहिए. मैं हमेशा यह बात कहता हूं कि मैं नेता नहीं एक बेटे के रूप में आपके बीच आया हूं. अभी नहीं जब से हम पैदा हुए तब से यह हमारी कर्मभूमि है. यह हमारा परिवार है, हमको यहां की मिट्टी से प्यार है."
- 12:27 PM • 23 May 2024
भगवान के खजाने में भी ये डाका डाल दें रहे हैं: सीएम योगी
ओडिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "केवल भू माफिया और रेत माफिया ही नहीं मंदिर के खजाने में भी ये सेंध लगा रहे हैं."
- 11:52 AM • 23 May 2024
केशव प्रसाद मौर्य ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर विपक्ष को घेरा
केशव प्रसाद मौर्य ने कलकत्ता हाईकोर्ट के ओबीसी प्रमाण पत्र से जुड़े फैसले पर कहा, "कांग्रेस के सरदार राहुल गांधी जी चुप हैं और सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भी चुप हैं. चाहे सपा हो चाहे बसपा हो चाहे कांग्रेस हो, ये बयानवीर हैं, धरातल पर इनके पास कुछ नहीं है. आगे केशव ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है."
- 11:35 AM • 23 May 2024
निरहुआ ने बताया अगली बार सांसद बने तो उनका क्या प्लान होगा
आजमगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, "कि वो पूरे आजमगढ़ को फिल्म सिटी बना देंगे और जीतकर वापस मुंबई नहीं जाएंगे, बल्कि आजमगढ़ को ही मुंबई बना देंगे."
- 11:28 AM • 23 May 2024
सुल्तानपुर में मां मेनका के प्रचार के लिए सामने आए वरुण
पीलीभीत से भाजपा की तरफ से लोकसभा टिकट कटने के बाद से वरुण गांधी साइलेंट मोड में चले गए थे. मगर अब वरुण फिर जनता के सामने आ गए हैं. आपको बता दें कि वरुण गांधी अपनी मां और सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के प्रचार के लिए सामने आ गए हैं. इस बीच वह जनसभा स्थल पर भी पहुंच गए हैं.
- 11:28 AM • 23 May 2024
25 तारीख को आंधी आएगी जो 1 जून को तूफान और सुनामी का रूप ले लेगी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
वाराणसी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "हर चरण में INDIA गठबंधन बढ़ रहा है... ये आंधी है जो सांतवे चरण में तूफान और सुनामी का रूप ले लेगी... जो लोग ये सोच रहे हैं कि रोज-रोज वाराणसी आकर माहौल बदल देंगे या फिर यहां लोगों को खरीद लेंगे, उनको यह भारी पड़ने वाला है... 25 तारीख को आंधी आएगी जो 1 जून को तूफान और सुनामी का रूप ले लेगी."
- 11:13 AM • 23 May 2024
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला
कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा, "देश के तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर का रूप ले चुके हैं! अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीट हारते देख मोदी जी बौखला गए हैं! वाराणसी में चुनाव प्रचार में भ्रमण के दौरान करौता में बिना किसी वजह के प्रदेश अध्यक्ष/ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री अजय राय जी की गाड़ियों को रोक कर चेकिंग की गई. चुनाव आयोग के अधिकारी ने बारी-बारी से सभी गाड़ियों की तलाशी ली. भाजपा सरकार की इस कायराना हरकत से साफ पता चल रहा है कि इस बार काशी की जनता मोदी को तड़ीपार करने वाली है!"
- 10:54 AM • 23 May 2024
राजा भैया की कोठी पर लगे अखिलेश जिंदाबाद के नारे
राजा भैया की कोठी में उनके समर्थक लगा रहे हैं अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे, समाजवादी पार्टी के साथ है पूरा सपोर्ट? देखिए ये रिपोर्ट.
- 10:46 AM • 23 May 2024
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट के द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगते हुए कहा, "देश में वोटिंग के बाद मतदान प्रतिशत के बढ़ने का मामला गंभीर है. चार चरणों के चुनाव के बाद लगातार मतदान प्रतिशत के आंकड़ें बढ़ते गए और क़रीब 1 करोड़ वोट बढ़ गए. ये बात लोगों के मन में संशय पैदा करती है और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर सवाल खड़े करती है. ADR ने भी इस मामले को उठाया है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगते हुए कहा है कि ऐसा कैसे संभव है? चुनाव आयोग को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. हम बार-बार कह रहे हैं कि ये चुनाव देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है और हम इसे बचाने के लिए लड़ते रहेंगे."
- 10:11 AM • 23 May 2024
आज खलीलाबाद में गृहमंत्री अमित शह करेंगे जनसभा
गृहमंत्री अमित शह का आगमन आज खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित. भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में जनता से वोट की करेंगे अपील.
- 10:10 AM • 23 May 2024
आज कहां-कहां जनसभा करेंगे अखिलेश
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जौनपुर जिले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा जौनपुर लोकसभा के प्रत्यासी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थन में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बेलापार में 1.50 बजे है. दूसरी जनसभा मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहूं में 3.10 बजे प्रिया सरोज के समर्थन में है.
- 10:04 AM • 23 May 2024
डुमरियागंज से (BJP) प्रत्याशी जगदंबिका पाल विपक्षी गठबंधन पर रखी अपनी राय
डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने कहा, "इस चुनाव में मुझे जितना समर्थन मिल रहा है. मैंने 8-10 चुनाव लड़े हैं तब कभी इतना समर्थन नहीं मिला."
- 09:32 AM • 23 May 2024
मेनका गांधी ने वरुण और राहुल को लेकर कहीं ये बात
भाजपा नेता और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा, "सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है... अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे..."
- 08:38 AM • 23 May 2024
फिर धनंजय ने की भाजपा को समर्थन देने की बात
7 मई को श्रीकला सिंह का नामांकन निरस्त होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो वायरल होने के दौरान 14 मई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के शेरवां इंटर कालेज में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी.
- 08:37 AM • 23 May 2024
श्रीकला और कृपाशंकर की मुलाकात के क्या हैं मायने?
बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन रद्द होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह के साथ कृपा शंकर सिंह की पहली फोटो के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मालूम हो कि 16 अप्रैल को श्रीकला धनंजय सिंह को बसपा ने जौनपुर लोकसभा का प्रत्याशी था. 5 मई को श्रीकला सिंह का टिकट कटने की चर्चा हुई. 6 मई को बसपा ने श्रीकला सिंह की जगह वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT