Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:06 PM • 27 May 2024
ललितेश पति त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को लेकर ये कहा
समाजवादी पार्टी की ओर से भदोही सीट के प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि 'मैंने भदोही लोकसभा के हर बूथ से फ़ॉर्म 17सी इकट्ठा कर वोट प्रतिशत का आंकड़ा निकाल लिया है. अब ये देखना है कि आपको यह बताने में कितना समय लगेगा कि कुल कितने वोट पड़े हैं.'
- 11:26 AM • 27 May 2024
सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हुई पेशी
बेंगलुरु की जनसभा में राहुल गांधी की तरफ से मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहे जाने वाले मामले में आज सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी हुई. इस दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता ने चुनाव में व्यवस्था का हवाला देते हुए न्यायालय से कुछ दिनों के मोहलत की मांग की है. न्यायालय ने 7 जून की अगली तारीख दी है.
- 11:14 AM • 27 May 2024
छठे चरण के मतदान के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प देखने को मिली इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- 10:55 AM • 27 May 2024
आकाश आनंद की तारीफ करते नजर आए अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में बसपा के युवा नेता आकाश आनंद की तारीफ करते नजर आए.
- 09:25 AM • 27 May 2024
अंसारियों के गढ़ में सीएम योगी करेंगे रैली
लोकसभा चुनाव को लेकर बलिया लोकसभा क्षेत्र के मुहम्मदाबाद नगर से सटे बैजलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनसभा करेंगे. सोमवार को दोपहर लगभग 12:25 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेगा. बता दें कि अफजाल और मुख्तार अंसारी के गढ़ के रुम में जाना जाता है मुहम्दाबाद.
- 07:39 AM • 27 May 2024
चंदौली में अखिलेश करेंगे प्रचार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा सोमवार को चंदौली के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में दोपहर दो बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे.
- 07:39 AM • 27 May 2024
अंतिम चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार
यूपी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, खुशीनगर, देवरिया, बसनगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्टस् गंज में वोटिंग होगी. ऐसे में आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं समेत अन्य विपक्षी दल भी जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT