उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:58 PM • 28 Mar 2024
शामली में सीएम योगी ने मांगा वोट, कर्फ्यू-कांवड़ यात्रा का किया जिक्र
शामली में आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर बोलते हुए कहा कि, 'आज मैं शामली में आया हूं वोट मांगने. इसकी कीमत आप से ज्यादा कौन जान सकता है. जब वोट गलत हाथों में जाता है तो कैराना में कर्फ्यू लगता है, पलायन होता है. जब सही हाथों में जाता तो कांवड़ यात्रा भी निकलती है, कर्फ्यू नहीं लगता. पहले अराजकता का माहौल रहता था.'
- 04:22 PM • 28 Mar 2024
सपा अभी आधा दर्जन मौजूदा प्रत्याशियों के नाम फिर बदल सकती है
समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. मेरठ-कन्नौज के विधायक और पदाधिकारियों को पार्टी कार्यालय बुलाया गया है. मेरठ से पैराशूट प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट लगभग कटना तय है. कन्नौज, देवरिया और प्रयागराज को लेकर भी मंथन जारी है. माना जा रहा है की सपा अभी आधा दर्जन मौजूदा प्रत्याशियों के नाम फिर बदल सकती है. सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी के सामने भीम निषाद की जगह राम भुवाल निषाद प्रत्याशी हो सकते हैं.
- 03:01 PM • 28 Mar 2024
मुरादाबाद से टिकट कटने के बाद एसटी हसन ने दिया बड़ा बयान
मुरादाबाद से टिकट कटने के बाद एसटी हसन ने कहा, "सपा का मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी के लिए ही काम करूंगा. लेकिन यह मेरी मजबूरी रहेगी कि मैं मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी का प्रचार इस प्रत्याशी (रुचि वीरा) के साथ नहीं करूंगा. इसकी वजह मैं आपको बता दूं कि लोगों के अंदर जो आक्रोश पैदा हो गया है, जिन लोगों ने मेरे लिए रोजे रखे..प्रार्थनाएं कीं अगर मैं उसे प्रत्याशी के साथ खड़ा हो गया तो इन लोगों के दिल टूट जाएगा."
- 02:18 PM • 28 Mar 2024
आसिम राजा का नामांकन हुआ खारिज
रामपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि आजम खान के केंडिडेट आसिम राजा का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है. फॉर्म ए, बी व प्रारूप 2 नहीं होने के चलते आसिम राजा का नामांकन खारिज हुआ है. बता दें कि अखिलेश यादव की तरफ से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी का नामांकन करवाया गया था. इसके विरोध में आजम खान के गुट के सदस्य आसिम राजा ने अपना नामांकन करवाया था. माना जा रहा है कि अब ये साफ हो गया है कि रामपुर सीट से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ही सपा के उम्मीदवार होंगे.
- 01:59 PM • 28 Mar 2024
चुनावी उठापटक के बीच सपा सुल्तानपुर से बदल सकती है प्रत्याशी
ताजा जानकारी सामने आई है कि समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर से अपना प्रत्याशी बदल सकती है. सपा ने यहां से भीम निषाद को टिकट दिया था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी जगह पार्टी पूर्व मंत्री रहे व गोरखपुर से कई बार के विधायक रहे राम भुआल निषाद को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
इनपुट: नितिन श्रीवास्तव, यूपी Tak
- 12:49 PM • 28 Mar 2024
यूपी की 80 सीटें हम जीतेंगे: पाठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि 'यूपी में कानून व्यवस्था नंबर एक पर है, सब इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि मोदी जी की गरीब कल्याण योजना ने जन-जन में पैठ बनाई है. एक तरफ लहर मोदी के पक्ष में है, 80 सीटें हम जीतेंगे.'
- 12:16 PM • 28 Mar 2024
रामपुर में सपा के उम्मीदवार से खुश नहीं कार्यकर्ता, ये है वजह
रामपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा 'आजम खान के विरुद्ध' जाकर इमाम नदवी को पार्टी उम्मीदवार बनाने को लेकर पार्टी की स्थानीय यूनिट नाखुश है. रामपुर यूनिट, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के भी रामपुर दौरे की जानकारी न देने को लेकर सवाल उठा रही है. नरेश उत्तम की रामपुर होटल की एक तस्वीर आजम खान खेमे द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और सवाल उठाए जा रहे हैं.
यूपी Tak से टेलीफोनिक इंटरव्यू में सपा रामपुर जिलाध्यक्ष अजय सागर, जिन्होंने चुनाव बहिष्कार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उन्होंने बताया कि 'हमारी जानकारी में ही नहीं है कि आखिर यह नदवी साहब हैं कौन, समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि इनका नामांकन भी हो गया है.'
- 11:28 AM • 28 Mar 2024
UP latest News: वरुण ने किया ये बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा उन्होंने
UP News: बता दें कि पीलीभीत से भाजपा से टिकट न मिलने के बाद वरुण गांधी ने एक लेटर जारी किया है. वरुण ने कहा कि पीलीभीत से उनका रिश्ता अंतिम सांस तक रहेगा, भले ही वह वहां से सांसद क्यों न रहें. वरुण ने और क्या-क्या कहा उसे आप नीचे शेयर किए गए उनके लेटर में पढ़ सकते हैं.
- 11:12 AM • 28 Mar 2024
मैं विष का नहीं पीयूंगा...बृजभूषण शरण सिंह ने ये क्या कह दिया?
यूपी की 12 सीटें ऐसी हैं, जिनपर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इन 12 सीटों में कैसरगंज लोकसभा सीट भी है. वर्तमान में यहां से भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं. यूपी के सियासी गलियारों में सबसे बड़ी चर्चा अभी यही है कि यहां से भाजपा बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देगी या नहीं? मगर इस सब के बीच बृजभूषण सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सनसनीखेज पोस्ट लिख हड़कंप मचा दिया है. इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा.
- 10:34 AM • 28 Mar 2024
मेरठ में अब सपा से टिकट के लिए किसका नाम आगे?
समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है. अब ऐसी चर्चा है कि यहां से अतुल प्रधान और योगेश वर्मा का नाम टिकट के लिए सबसे आगे चल रहा है.
इनपुट: उस्मान चौधरी, यूपी Tak
- 09:52 AM • 28 Mar 2024
सपा ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काटा
ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है. भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है. भानु प्रताप सिंह की अपनी खुद की एक राजनीतिक पार्टी चलाते हैं और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं. इनका मेरठ से कोई वास्ता नहीं था. उनके टिकट की घोषणा के बाद से ही सपा नेताओं ने खुला विरोध किया, जिसके चलते पार्टी को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा. नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज से हो सकता है.
रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, यूपी Tak
- 09:47 AM • 28 Mar 2024
दूसरे चरण में UP में कहां-कहां होगा मतदान?
आपको बता दें कि दूसरे चरण के तहत यूपी में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, और मथुरा में मतदान होगा.
- 09:45 AM • 28 Mar 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई. इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT