UP Lok Sabha Election Live: कैसरगंज में करण भूषण के काफिले की गाड़ी ने 2 लोगों को रौंदा, हुई मौत

यूपी तक

29 May 2024 (अपडेटेड: 29 May 2024, 12:29 PM)

UP Lok Sabha Election News Live: उत्तर प्रदेश की लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ.

UPTAK
follow google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:53 PM • 29 May 2024

    सीएम योगी के बारे में अमित शाह ने क्या कहा

    देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था. हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया. स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफियाओं को भी समाप्त कर दिया"

     

  • 01:12 PM • 29 May 2024

    हम सब 1 जून का इंतजार कर रहे हैं, तेजस्वी सूर्या ने क्यों कहां ऐसा

    वाराणसी में भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा, "...पूरे देश में पीएम मोदी के पक्ष में एक बहुत बड़ी लहर और तूफान है. वाराणसी विश्व के सबसे पुराने शहरों में से भी एक है... अपने कार्यकाल के भारत के राजऋषि, नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है. स्वभाविक रूप से जनता में बहुत उत्साह है... हम सब 1 जून का इंतजार कर रहे हैं..."

     

  • 12:50 PM • 29 May 2024

    अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए. इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है..."

     

  • 12:42 PM • 29 May 2024

    कैसरगंज सड़क हादसे पर पुलिस ने दिया ये बयान

    कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की कार से दो लोगों की मौत मामले में गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, "पुलिस को सूचना मिली कि फॉर्च्यूनर कार और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो गया है. बाइक सवार रेहान और शहजाद नामक दो युवक घायल हुए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है."

     

  • 12:36 PM • 29 May 2024

    मैं किसी का दरबारी नहीं बन सकता: नारद राय

    मैं अंसारी परिवार का दरबारी होकर के राजनीति न कभी किया हूं न करूंगा, मैं किसी का दरबारी नहीं बन सकता: सपा का साथ छोड़ने वाले नारद राय ने क्यों दिया ये बयान?

     

  • 12:32 PM • 29 May 2024

    करण भूषण के काफिले की गाड़ी ने दो लोगों को रौंदा

    इस बीच बड़ी खबर यह सामने आई है कि कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की फॉर्च्यूनर कार ने दो लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. यह जानकारी स्थानीय लोगों के हवाले से सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम पर पंजीकृत है. 

  • 12:10 PM • 29 May 2024

    मिर्जापुर में कैसा है चुनावी माहौल?

    Mirzapur Loksabha Election: अनुप्रिया पटेल के इलाके में क्या होने जा रहा है खेल? समझिए सारे समीकरण...

  • 11:44 AM • 29 May 2024

    कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले से हुआ हादसा

    इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले से हादसा हुआ है, जिसके चलते बाइक सवार की 2 लोगों की मौत हो गई है. काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी से ऐक्सिडेंट हुआ है. इस फॉर्च्यूनर कार पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा है. करनैलगंज कोतवाली छेत्र के हुजूरपुर मार्ग की घटना बताई जा रही है. मृतकों का नाम रेहान और शहजादे है.

  • 11:37 AM • 29 May 2024

    डिंपल यादव  ने भोजपुरिया अंदाज़ में जनता से ऐसा क्या कहा

    घोसी लोकसभा सीट पर 'INDIA' प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने पहुंचीं डिंपल यादव  ने भोजपुरिया अंदाज़ में जनता से की बात, सुनिए.

     

  • 11:03 AM • 29 May 2024

    सीएम योगी ने कहा- '4 जून को जब परिणाम आएगा NDA 400 पार करेगा'

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भाजपा और NDA ने लोकसभा चुनाव शुरू होते ही मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 370 और NDA 400 पार करेगा, ये स्लोगन दिया. आम जन के मन में फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार की भावना है...विकास के नए मॉडल 10 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में आए और जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम हुआ...4 जून को जब परिणाम आएगा NDA 400 पार करेगा."

     

  • 10:01 AM • 29 May 2024

    जागरूकता फैलाने के लिए बुलेट से तय किया 21,000 किलोमीटर का सफर

    वाराणसी में बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा ने 'राष्ट्र के लिए वोट, मोदी के लिए वोट' के नारे को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए 21,000 किलोमीटर का सफर तय किया. सुनिए उन्होंने क्या-कुछ कहा है.

     

  • 09:39 AM • 29 May 2024

    गाज़ीपुर में अफज़ाल अंसारी से ज्यादा चर्चा उनकी बेटियों की हो रही है

    गाज़ीपुर लोकसभा सीट पर यूं तो अफज़ाल अंसारी सपा प्रत्याशी हैं, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा उनकी बेटियों की हो रही है. इसी कड़ी में सुनिए नूरिया का ये पावर पैक्ड भाषण.

     

  • 08:43 AM • 29 May 2024

    प्रियंका ने पीएम मोदी को लिया निशाने पर

    कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ''जनविरोधी'' बताते हुए कहा कि वह सत्ता में बने रहने के लिए धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''हिंदू धर्म ने हमें ईमानदार जीवन जीना सिखाया है लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है.''

     

  • 08:31 AM • 29 May 2024

    राहुल गांधी को लेकर केशव मौर्य ने कहीं ये बात

    राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर 'परमात्मा' वाले बयान को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, "उन्हें मोदी फोबिया हो गया है."

     

  • 08:21 AM • 29 May 2024

    क्या देवरिया में कांग्रेस को प्रत्याशी बदलना भारी पड रहा है?

    देवरिया में अजय कुमार लल्लू की जगह अखिलेश प्रताप सिंह को कांग्रेस ने किस सियासी समीकरण के तहत दिया टिकट? जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले लल्लू को साइड करना कहीं कांग्रेस को भारी न पड़ जाए? देखिए पूरी रिपोर्ट 

     

  • 07:53 AM • 29 May 2024

    देवरिया में राहुल बोले- गर्मी काफी है

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को जब देवरिया में अपना भाषण दे रहे थे तो उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक बोतल से पानी पिया और दर्शकों से कहा, ‘‘गर्मी काफी है.’’ इसके बाद उन्होंने बोतल से पानी अपने सिर पर डाला जिससे लोग ताली बजाने लगे.

follow whatsapp