Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:37 PM • 03 Apr 2024
क्या बसपा ने कर दी डिंपल यादव की मदद?
सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं अब बसपा ने गुलशन देव शाक्य को टिकट दे दिया है. ऐसे में देखिए ये वीडियो और समझिए मैनपुरी का जातीय समीकरण.
- 08:51 PM • 03 Apr 2024
कांग्रेस की नई लिस्ट आई सामने
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का एलान किया है. कांग्रेस ने मथुरा से मुकेश डांगर और सीतापुर से राकेश राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने सीतापुर से नकुल दूबे को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं अब सीतापुर से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को बदल दिया है.
- 07:52 PM • 03 Apr 2024
बगपत से बदला प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने बागपत से भी अपना टिकट बदल दिया है. घोषित प्रत्याशी मनोज चौधरी की जगह अब पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट होंगे.
- 05:59 PM • 03 Apr 2024
अमरोहा से दानिश अली ने दाखिल किया नामांकन
अमरोहा लोकसभा सीट से दानिश अली ने वरिष्ठ सपा नेता विधायक महबूब अली की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है. यह सीट इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के खाते में गई है. 2019 के चुनाव में दानिश अली ने यहां से बसपा उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी. तब सपा और बसपा का गठबंधन था.
- 05:32 PM • 03 Apr 2024
बसपा की आई तीसरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने अपनी कमर कस ली है. वहीं बुधवार बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की गई है. बता दें कि इस लिस्ट में मथुर से बसपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है.
जानें किसे कहां से मिला टिकट
- गाजियाबाद से नन्दकिशोर पुंडीर
- अलीगढ़ से हितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय
- मथुरा से सुरेश सिंह (परिवर्तित)
- मैनपुरी से डा. गुलशन देव शाक्य
- खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी
- उन्नाव से अशोक कुमार पाण्डेय
- मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान
- लखनऊ से सरवर मलिक
- कन्नीज से इमरान बिन जफर
- कौशाम्बी से शुभ नारायण
- लालगज से डॉ. इन्दू चौधरी
- मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी
- 04:23 PM • 03 Apr 2024
विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले विजेंदर सिंह कांग्रेस में थे. विजेंदर सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़ा था.
- 03:28 PM • 03 Apr 2024
अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि 'समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए केस जीतकर मंदिर का निर्माण कराया.'
- 03:10 PM • 03 Apr 2024
जयंत बोले- मैं डरता नहीं मैंने पलटी नहीं मारी...
अपने चवन्नी वाले बयान पर परोक्ष रूप से जयंत ने कहा, "मैं डरता नहीं मैंने पलटी नहीं मारी इसे पठकनी देना कहते हैं. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर हर किसी को गदगद होना चाहिए. मुझे ताकत देना चाहते हो तो संजीव बालियान को जिताना."
- 03:08 PM • 03 Apr 2024
वेस्ट की सभी 14 सीटों सपा का सुपड़ा साफ करना है: शाह
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में आज केंद्रीय गृह मंत्री और रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने रैली संबोधित की. इसमें अमित शाह ने कहा, "मैं खुलकर कह रहा हूं जिन्होंने भ्रष्टाचार किया वह आगे भी जेल जाएंगे. वेस्ट की सभी 14 सीटों सपा का सुपड़ा साफ करना है. अखिलेश यादव और कांग्रेस का घमंडी गठबंधन है. योगी सरकार ने गुंडों का अंत कर पलायन रोका है."
- 02:56 PM • 03 Apr 2024
नगीना से ही प्रचार की शुरुआत क्यों करेंगी मायावती?
वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने बताया कि 'मायावती सबसे पहले बिजनौर जिले के लोकसभा सीट नगीना से चुनाव प्रचार कर सकती हैं. इसके पीछे का कारण यह कि उनकी राजनीतिक सफर की शुरुआत वहीं से हुई थी और पहला इलेक्शन वह वहीं से लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थी.'
- 02:54 PM • 03 Apr 2024
नगीना से शुरू कर सकती हैं मायावती प्रचार
एक बसपा नेता द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 6 अप्रैल को यूपी की नगीना लोकसभा सीट से मायावती अपने प्रचार प्रसार के अभियान का शंखनाद कर सकती हैं. चर्चा ये भी है कि बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में लगभग 50 प्रमुख जिलों में रैली के जरिए प्रचार करेंगी.
- 02:53 PM • 03 Apr 2024
चुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर
लोकसभा लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने अपनी कमर कस ली है. इसी के चलते इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती के आलावा उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा समेत उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल प्रचार अभियान की कमान संभाल कर मैदान में उतरेंगे.
- 02:51 PM • 03 Apr 2024
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना. अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार में गन्ने की MRP 210 प्रति क्विंटल थी और आज मोदी सरकार ने इसे 340 रुपए प्रति क्विंटल करने का काम किया है.'
- 02:50 PM • 03 Apr 2024
चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर अमित शाह ने शुरू किया भाषण
मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर की भाषण की शुरुआत.
- 01:14 PM • 03 Apr 2024
आगरा में CM योगी ने विपक्ष को कुछ यूं घेरा
आगरा के शमशाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग. सुनिए और क्या क्या कहा...
- 11:59 AM • 03 Apr 2024
वरुण गांधी का टिकट कटने पर पीलीभीत के सिख क्या बोले?
यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान पीलीभीत के सिख समुदाय के लोगों ने वरुण गांधी का टिकट कटने पर अपनी राय रखी. सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद बताया कि क्या बीजेपी से नाराज़ हैं सिख समाज के लोग?
- 09:45 AM • 03 Apr 2024
यूपी में आज एक्शन मोड में दिखेंगे PM मोदी ,अमित शाह और CM योगी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. आपको बता दें कि आज यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकम्र हैं. PM मोदी आज 10 लोकसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. अमित शाह का मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद का दौरा है. वहीं, आगरा और वाराणसी में प्रबुद्धजन सम्मलेन को संबोधित करेंगे.
(इनपुट: शिल्पी सेन)
- 09:30 AM • 03 Apr 2024
PM मोदी आज यूपी की 10 लोकसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्बोधित
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) यूपी की 10 लोकसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. बदायूं-मैनपुरी सीटें भी शामिल हैं.
- 08:47 AM • 03 Apr 2024
बदायूं से अब शिवपाल की जगह उनके बेटे आदित्य लड़ेंगे चुनाव? जानें
समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया है. इस लिंक को क्लिक कर पूरी खबर को पढ़ें.
- 08:20 AM • 03 Apr 2024
बीजेपी में महिलाओं का सम्मान नहीं है: आदित्य यादव
उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा नेत्री संघमित्रा मौर्य मंगलवार को मंच पर रोते हुई नजर आईं. अब इस मामले पर बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने प्रतिक्रिया दी है. आदित्य से जब इस मुद्दे पर यूपी तक ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "बीजेपी में महिलाओं का सम्मान नहीं है. जिसका टिकट कटा होगा उसका भावुक होना स्वाभाविक है." बता दें कि इस बार भाजपा ने संघमित्रा की जगह दुर्विजय शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT