UP Lok Sabha Election News Live: राहुल गांधी ने मां सोनिया और बहन प्रियंका के साथ चुनावी कार्यालय में की पूजा, देखें नजारा

यूपी तक

03 May 2024 (अपडेटेड: 03 May 2024, 04:50 PM)

UP Lok Sabha Election News Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'रथ' पर सवार होकर नामांकन के लिए जाएंगे. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा है.

UPTAK
follow google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:53 PM • 03 May 2024

    राहुल ने रायबरेली चुनाव कार्यालय में की पूजा

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन के समय राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी भी उपस्थित रही. इसके बाद रायबरेली के चुनावी कार्यालय में परंपरागत तरीके से पूजा की गई. इस पूरा में पूरे गांधी परिवार ने भाग लिया. इस दौरान पंडित जी द्वारा गांधी परिवार के सदस्यों को टीका भी लगवाया गया. इस मौके पर रायबरेली कांग्रेस के नेता और गांधी परिवार के करीबी भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं.

  • 02:14 PM • 03 May 2024

    राहुल गांधी ने किया रायबरेली से नामांकन

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. बता दें कि नामांकन के समय राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी उपस्थित रही. जिस समय राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया, उस समय पूरा गांधी परिवार मुस्कुराते हुए नजर आया. बता दें कि साल 2004 से लेकर 2019 तक सोनिया गांधी इस सीट से लगातार चुनाव जीती और सदन पहुंची. मगर इस बार सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. अब इस सीट पर उनके बेटे राहुल गांधी चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं.

  • 02:01 PM • 03 May 2024

    नामांकन के लिए निकले राहुल

    आपको बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली के लिए निकल गए हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी मौजूद हैं.

  • 02:00 PM • 03 May 2024

    रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने ये कहा

    रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "रायबरेली के साथ सोनिया गांधी ने धोखा किया प्रियंका गांधी ने धोखा किया और जिनको अमेठी से प्रत्याशी बनाया उन्होंने धोखा किया. रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी को सांसद चुना, सोनिया गांधी ने अपना प्रभारी बनाकर प्रियंका गांधी को पावर दे दिया. प्रियंका गांधी ने अपना पावर किशोरी लाल शर्मा को दे दिया.10 सालों रायबरेली वासियों से ना सोनिया गांधी ना प्रियंका गांधी और ना ही किशोरी लाल शर्मा मिलें. मैं कह सकता हूं कि रायबरेली के लोग बड़ी बेसब्री ये इन सब नकली गांधी का इंतजार कर रहे थे. ये आ गए हैं अब रायबरेली इनको अच्छे से सबक सिखाएगी."

  • 01:52 PM • 03 May 2024

    संभल में सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर बोला हमला

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन ऐसा है जैसे किसी अनाड़ी हाथों में ट्रैक्टर दे दिया जाए और कहा जाए चला लो तो वो किसी के ऊपर चढ़ा देगा... ये दो लड़कों की जोड़ी तो ये ही है. ये लोग माफिया और अपराधियों को गले का हार बनाते थे... संतों को प्रताड़ित करते थे..."

  • 01:44 PM • 03 May 2024

    'रथ' पर सवार होकर नामांकन के लिए जाएंगे राहुल

    आपको बता दें कि राहुल गांधी रथ पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे. इस समय मौके पर भारी भीड़ जमा है.

  • 01:35 PM • 03 May 2024

    करण भूषण सिंह ने कहा- यह मेरी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक

    कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे- करण भूषण सिंह ने कहा, "यह मेरी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक है...मैं कैसरगंज की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें."

  • 12:58 PM • 03 May 2024

    सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने फाइल किया नॉमिनेशन

    कैसरगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा, "यहां कुश्ती की नहीं, लोकतंत्र की लड़ाई है."

     

  • 12:51 PM • 03 May 2024

    केएल शर्मा ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन

    आपको बता दें कि केएल शर्मा ने कांग्रेस की टिकट पर अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान केएल शर्मा के साथ प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल सहित कई नेता मौजूद रहे.

  • 12:44 PM • 03 May 2024

    स्मृति ईरानी ने दिया बड़ा बयान

    केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "मेहमानों का स्वागत है. हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है. अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते."

     

  • 12:23 PM • 03 May 2024

    राहुल गांधी को अमेठी लड़ना चाहिए था: आचार्य प्रमोद कृष्णम

    रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को अमेठी लड़ना चाहिए था. अमेठी से भागने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पूरे देश में ये संदेश जाएगा कि जो आदमी रोज पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता था, रोज अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता से कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया. मुझे लगता है कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है."

  • 12:22 PM • 03 May 2024

    कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

  • 12:06 PM • 03 May 2024

    सियासी गहमागहमी के बीच सपा की एक और लिस्ट आई सामने

    आपको बता दें कि सियासी गहमागहमी के बीच सपा की एक और लिस्ट सामने आ गई है. आपको बता दें कि सपा ने कैसरगंज से भगत राम मिश्रा और फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

     

     

  • 12:01 PM • 03 May 2024

    पीएम ने राहुल और सोनिया पर बोला बड़ा हमला

    पीएम मोदी ने कहा, "मैंने कहा था कि इनकी सबसे बड़े नेता चुनाव नहीं लड़ेगी. वो चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेगी. वो डर के मारे भाग जाएगी. वो राजस्थान चली गई और वहां से राज्यसभा में आई. शहजादे के चेले चपाटे कह रहे थे कि वो अमेठी जाएंगे. लेकिन वो तो रायबरेली चले गए. मैं कहता हूं कि डरो मत. भागो मत."

  • 11:44 AM • 03 May 2024

    रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे राहुल

    रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी अपने नामांकन से पहले रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे.

  • 11:23 AM • 03 May 2024

    अमेठी में एक बार फिर सच्चाई की राजनीति वापस लाना चाहते हैं: प्रियंका

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं... हम जनता के बल पर चुनाव लड़ेंगे... अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं... ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे."

     

  • 11:12 AM • 03 May 2024

    राहुल का रथ हुआ तैयार

    आपको बता दें कि राहुल गांधी आज इसी रथ से सवार होकर नामांकन दाखिल करने जाएंगे.

  • 11:07 AM • 03 May 2024

    फैसला सोच समझ कर लिया गया है: अशोक गहलोत

    कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "फैसला सोच समझ कर लिया गया है. हम दोनों सीटें भारी बहुमत से जीतेंगे. पूरे देश में अच्छा संदेश गया है. कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है."

     

  • 11:03 AM • 03 May 2024

    पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने का प्रयास कर रहा: सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "चुनाव आज चरम पर पहुंच चुका है. स्वाभाविक रूप से जो देश के दुश्मन हैं वे चुनाव के दौरान मोदी जी के पक्ष में जो माहौल है उसे खराब करने का पूरा प्रयास करेंगे. कुछ चीजें हैं जो देखने के लायक हैं और देश की जनता को उसे समझना चाहिए...पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने का प्रयास कर रहा है... पाकिस्तान सरकार का पूर्व मंत्री जो बेशर्मी के साथ पुलवामा की घटना का समर्थन करता है, वो व्यक्ति राहुल गांधी को समर्थन कर रहा है... ये चीजें दिखाती हैं कि मोदी जी जीतेंगे तो भारत में दीपावली होगी लेकिन अगर कांग्रेस कहीं पर सफलता हासिल कर रही है तो उससे पाकिस्तान प्रफुल्लित हो रहा है. देश की जनता को इन बयानों से जागरूक होना चाहिए और समझना चाहिए...कांग्रेस आजादी के बाद अपने मार्ग से भटक गई है. उसने अपने स्वार्थ के लिए पहले देश का विभाजन किया फिर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसने देश के अंदर तुष्टिकरण की नीतियों को जिस तरह से आगे बढ़ाया था, उसी का परिणाम था कि देश में अलगाववाद चरम पर पहुंचा..."

     

  • 10:46 AM • 03 May 2024

    आरएलडी के प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

    पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएलडी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के द्वारा बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट देने पर आरएलडी के प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

     

follow whatsapp