Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:52 PM • 06 Jun 2024
अब संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, "कुछ लोगों ने गलत बयानबाजी की और ये भी कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो संविधान बदल दिया जाएगा."
- 12:45 PM • 06 Jun 2024
इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, " खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा। इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी। ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए - सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर की नौकरी का है। समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है...''
- 12:39 PM • 06 Jun 2024
नरेंद्र मोदी कब लेंगे पीएम पद की शपथ?
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की जगह 9 जून को हो सकता है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, न ही कोई वजह सामने आई है.
- 10:32 AM • 06 Jun 2024
आजम खान की पत्नी ने रामपुर के नए सांसद पर कसा तंज
रामपुर से सपा के नवनिर्वाचित सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी को लेकर पार्टी नेता आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देती हूं, लेकिन वो जो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है. उन्होंने (मोहिब्बुल्लाह) कहा कि जेल सुधार गृह हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें जेल जाने का गहरा तजुर्बा है और वो जेल जा चुके हैं."
- 10:31 AM • 06 Jun 2024
राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी के कैंडिडेटों को उनके नेता ही हरा रहे हैं."
- 08:47 AM • 06 Jun 2024
शिवपाल यादव ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा, "यह जीत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उत्तर प्रदेश की जनता की है... हम इसके लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हैं..."
- 08:45 AM • 06 Jun 2024
मुझे मेरठ में ही रहना होगा: अरुण गोविल
मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अरुण गोविल ने अपनी जीत पर कहा, "...अगर मुझे मेरठ में कार्य करना है तो मुझे मेरठ में ही रहना होगा... अगर मैंने यहां(मेरठ) की जिम्मेदारी ली है तो मैं उस जिम्मेदारी को पूरा करूंगा... मैं यहां रहकर लोगों की समस्याएं सुनूंगा..."
- 08:43 AM • 06 Jun 2024
क्या अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे पीएम मोदी?
फैजाबाद के नवनिर्वाचित सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा, "फैजाबाद(अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है... ये (भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं, इनकी सारी पोल खुल गई... ये ढोंगी लोग हैं... प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे लेकिन जब उन्हें खूफिया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT