UP Lok Sabha Election 2024 Live News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर सीएम योगी ने की मुलाकात, ये खास तस्वीर आई सामने

यूपी तक

08 Apr 2024 (अपडेटेड: 08 Apr 2024, 08:37 PM)

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं.

UPTAK
follow google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:35 PM • 08 Apr 2024

    नितिन गडकरी के आवास पर सीएम योगी

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात की. नागपुर  में सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर भेंट की और गडकरी के कुलदेवी का दर्शन भी किया. गडकरी ने सीएम योगी को अपने आवास के गैलरी सें दिखायी नागपुर की झलक.


     

  • 04:17 PM • 08 Apr 2024

    मुख्तार की मौत की बाद अफजाल अंसारी ने ली ये शपथ

    आपको बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके बड़े भाई और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी एक शपथ ली है. इस लिंक को क्लीक कर पढ़ें पूरी खबर.

  • 04:14 PM • 08 Apr 2024

    जितिन प्रसाद ने वरुण गांधी को लेकर कही ये बात

    पीलीभीत से इस बार भाजपा ने वरुण गांधी की जगह यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें, जितिन प्रसाद ने वरुण गांधी को लेकर क्या कहा?

     

     

  • 03:25 PM • 08 Apr 2024

     काजल निषाद की तबीयत में अब सुधार

    गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद की तबीयत को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि काजल निषाद की तबीयत में अब सुधार है. उन्हें होश आया है. परिवार के मुताबिक, कल तक वह किसी को पहचान नहीं रही थीं, लेकिन आज पहचान रही हैं और थोड़ी बहुत बातचीत भी कर रही हैं. परिवार को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.

  • 01:51 PM • 08 Apr 2024

    स्मृति ने राहुल पर PFI के समर्थन के लगाए आरोप

     

    केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, PFI के समर्थन के लगाए आरोप.

     

  • 01:20 PM • 08 Apr 2024

    इंडिया गठबंधन को छोड़ने वाले नेताओं को लेकर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान

     

    'INDIA' का साथ छोड़ने वाले नेताओं को लेकर शिवपाल यादव ने दे दिया बड़ा बयान. बदायूं सीट पर आदित्य के चुनाव लड़ने के सवाल पर सुनिए क्या कहा?

     

  • 12:36 PM • 08 Apr 2024

    शिवपाल ने आदित्य को लेकर दिया बड़ा बयान

    शिवपाल यादव ने अब काफी हद तक यह साफ कर दिया है कि बदायूं में उनकी जगह उनके बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे. शिवपाल ने कहा, "चाहे हम लड़ें या आदित्य लड़े बात तो एक ही है. ये निर्णय बहुत जल्द ही लेना है. नवरात्रि आ रही है, नामांकन हो जाएगा. नवरात्रि में सभी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. शुभ दिनों में पर्चा भरना है."

  • 12:12 PM • 08 Apr 2024

    वरुण गांधी को लेकर मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान

     

    बेटे वरुण गांधी को लेकर सामने आया मेनका गांधी का बयान, सुनिए.

     

  • 12:01 PM • 08 Apr 2024

    मुख्तार की मौत को लेकर सरकार पर सवाल खड़े करते हुए रूस की बात क्यों करने लगे अखिलेश?

     

    रविवार को सपा चीफ अखिलेश यादव, मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने गाजीपुर पहुंचे जिसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं.

     

  • 11:52 AM • 08 Apr 2024

    वरुण एक अच्छे MP थे: मेनका

    पत्रकारों से बातचीत में मेनका ने कहा, "जो भी पार्टी फैसला करे, पर मुझे इतना कहना है कि वरुण एक अच्छे MP थे. जो भी बनेंगे जिंदगी में...देश के लिए अच्छा ही करेंगे." बता दें कि इस बार भाजपा ने वरुण का टिकट काटकार उनकी जगह यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. 
     

  • 11:07 AM • 08 Apr 2024

    बेटे वरुण को लेकर मेनका गांधी ने कही ये बात

    पीलीभीत से इस बार टिकट न मिलने को लेकर भाजपा नेता वरुण गांधी चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच पत्रकार ने जब मेनका गांधी से वरुण के भविष्य को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "क्या मालूम क्या भविष्य होगा. जो भी होगा अच्छा ही होगा."

  • 10:23 AM • 08 Apr 2024

    पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने जॉइन की भाजपा

    आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी विजय कुमार, आईपीएस अनुपमा और बीएसपी नेता धर्मवीर चौधरी ने भाजपा जॉइन कर ली है. बता दें कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है.

  • 08:31 AM • 08 Apr 2024

    है काजल निषाद की हालत

    मिली जानकारी के अनुसार,  फिलहाल काजल निषाद की हालत स्थिर है. डॉक्टर की टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. 

  • 08:30 AM • 08 Apr 2024

    रवि किशन के खिलाफ मैदान में हैं काजल

    सपा नेत्री काजल निषाद गोरखपुर क्षेत्र से सिने अभिनेता और मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

  • 08:27 AM • 08 Apr 2024

    काजल निषाद की बिगड़ी तबीयत, लखनऊ रेफर

    गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैक आया है. काजल निषाद को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से ही सपा प्रत्याशी काजल निषाद चुनाव-प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी और वह बेहोश हो गई थीं.

follow whatsapp