UP Lok Sabha Election Live: झांसी में राहुल बोले- अखिलेश जी, खरगे जी और मैं इस संविधान की रक्षा कर रहे हैं

यूपी तक

14 May 2024 (अपडेटेड: 14 May 2024, 04:34 PM)

UP Lok Sabha Election Live: इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झांसी में जनसभा कर भाजपा पर हमला बोला है. जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा?

UPTAK
follow google news

UP Lok Sabha Election Live:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे और फिर 10 बजे के आसपास काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्स से रूबरू होने के लिए आप यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रह सकते हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:42 PM • 14 May 2024

    अखिलेश जी खरगे जी और मैं इस संविधान की रक्षा कर रहे हैं: राहुल

    राहुल ने कहा, "पहली बार चुनाव संविधान को बचाने के लिए है, 'INDIA', अखिलेश जी, खरगे जी और मैं इस संविधान की रक्षा कर रहे हैं, जबकि BJP-RSS इसको नष्ट करना चाहते हैं."

  • 04:35 PM • 14 May 2024

    झांसी में राहुल ने भाजपा पर बोला हमला

    झांसी में जनसभा संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "INDIA' के, कांग्रेस और सपा के हजारों बब्बर शेर कार्यकर्ता शांति से यहां (झांसी) बैठे हुए हैं. अगर छाते लटकाने से Smart City बनते हैं तो 'INDIA' सब जगह छाते लगा देगा कोई समस्या नहीं है, कहा था कि 100 Smart City बनाएंगे और सब जगह छाते लटका दिए."

  • 01:04 PM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: पशुपति कुमार पारस ने कही ये बात

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "आज का दिन बहुत ही शुभ है. प्रधानमंत्री का आज नामांकन हुआ है, वे बहुत अधिक मतों से जीतेंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे."

  • 12:46 PM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News:


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #LokSabhaElections2024 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य NDA नेता मौजूद हैं.

     

  • 12:15 PM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: गणेश्वर शास्त्री पीएम मोदी के साथ रहे मौजूद

    आपको बता दें कि पीएम मोदी के नामांकन के वक्त उनके साथ गणेश्वर शास्त्री मौजूद रहे. गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था.

     

  • 12:08 PM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: ताजा खबर यह सामने आ रही है कि पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.

  • 11:47 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: कलेक्ट्रेट पहुंचे PM मोदी

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं. सीएम योगी भी यहां मौजूद हैं.

  • 11:41 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: बाबा काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इस दौरान उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. बता दें कि यहां दर्शन करने के बाद पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

  • 11:07 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: पीएम ने राहुल पर बोला हमला

    पीएम ने कहा, "देश ने कहा है कि 400 पार करो. हम 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. UP में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा. गांधी परिवार सिर्फ मीडिया के लिए एक महत्वपूर्ण परिवार है. राहुल गांधी वायनाड से भी भाग गए हैं. केरल भी अब राहुल गांधी को पहचान चुका है. अमेठी से हारे तो कभी अमेठी नहीं गए थे. यूपी की जनता राहुल गांधी, अखिलेश यादव को पहचान चुकी है."

  • 11:05 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: नामांकन से पहले पीएम मोदी ने ये कहा

    पीएम मोदी ने कहा, "मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है. मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. पीएम अपनी मां को याद कर भावुक भी हो गए. पीएम ने कहा, मां के निधन के बाद ही गंगा ही मेरी मां है." उन्होंने कहा, "10 साल पहले यहां प्रतिनिधि बनने के लिए आया था. 10 साल में उन नागरिकों और काशी वासियों ने देखते ही देखते ही मुझे बनारसिया बना दिया है."

  • 11:00 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: चिराग पासवान ने ये कहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर LJP(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "ये NDA की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उनके तमाम सहयोगी जिस एकजुटता के साथ यहां एकत्रित हुए हैं यही अभाव विपक्ष में देखने को मिलता है. आज हमारी ताकत ही हमारी एकता है... ये हम लोगों का विश्वास बढ़ाता है कि जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने हमें सौंपा है उसे हम प्राप्त करेंगे... विपक्ष में घटक दलों के बीच में ही विरोधाभास देखने को मिल रहा है. विपक्ष के सबसे बड़े नेताओं में से एक राहुल गांधी के खिलाफ खुद उनके घटक दल के सहयोगी और एक बड़े नेता के परिवार के सदस्य, उनके सामने वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. इनका(कांग्रेस) गठबंधन दिल्ली में AAP के साथ होता है और पंजाब आने तक ये लोग एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं..."

  • 10:58 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: अमित शाह, जेपी नड्डा समेत पहुंचे वाराणसी

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे.

  • 10:51 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ये कहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है. अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था... मैं उन्हें (पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं..."

  • 10:44 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं- चंद्रबाबू नायडू

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर कहा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है। PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक 'विकसित भारत' का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है..."

     

  • 10:42 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: जयंत ने कही ये बात

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "आज हम सब उनके(पीएम मोदी) नामांकन में शामिल होंगे, हम उनके साथ हैं. सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता आज यहां पर मौजूद हैं... आज उनके माध्यम से पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर है... "

     

  • 10:41 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: वाराणसी पहुंचे CM एकनाथ शिंदे

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज उनका नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है."

     

  • 10:14 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: काल भैरव मंदिर पहुंचे CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर जाने वाले हैं.

     

  • 10:11 AM • 14 May 2024

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: PM मोदी के नामांकन के प्रस्तावक संजय सोनकर ने ये कहा

    PM Modi Nomination in Varanasi Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के प्रस्तावक संजय सोनकर ने #LokSabhaElections2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर कहा, "एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में मुझे पार्टी का जो भी काम मिलता है उसे मैं पूरा करता हूं. एक कार्यकर्ता को संगठन द्वारा इतना बड़ा सम्मान देने के लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं..."

     

  • 09:55 AM • 14 May 2024

    pm modi nomination live news updates: अब क्रूज पर सवार हुए पीएम मोदी

    pm modi nomination live news updates: पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद अब क्रूज पर सवार हो गए हैं. 

  • 09:49 AM • 14 May 2024

    PM Modi in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से #LokSabhaElections2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं.

     

follow whatsapp