UP Exit Poll Results 2024 Live: Axis My India ने खोला एग्जिट पोल का पिटारा, भाजपा को दीं बंपर सीटें

यूपी तक

01 Jun 2024 (अपडेटेड: 01 Jun 2024, 10:04 PM)

UP Exit Poll Result 2024 Live Updates: इस बीच एग्जिट पोल्स के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. जानें यूपी समेत देश में कौन जीत रहा चुनाव?

UPTAK
follow google news

UP Exit Poll Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों की वोटिंग आज यानी शनिवार शाम (1 जून 2024) को पूरी हो जाएगी. वोटिंग खत्म होने के बाद यूपी की सभी 80 सीटों के अलावा देशभर की सारी 543 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल जारी किया जाएगा. एक जून को शाम साढ़े 6 बजे के बाद हर कोई सटीक एग्जिट पोल देखना चाहेगा. इसके लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. आप यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के जरिए पल-पल के ताजा अपडेट्स से रूबरू हो सकते हैं. यहां आपको इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अलावा अन्य और एग्जिट पोल्स के आंकड़े मिलेंगे.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:07 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: Axis My India ने यूपी में भाजपा को दीं भारी सीटें

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: आजतक-एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में प्रचंड रूप से भाजपा 67-72 सीटें जबकि सपा-कांग्रेस महज 8-12 सीटें जीत सकती है.

  • 09:17 PM • 01 Jun 2024

    Chanakya Exit Poll ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    चाणक्य के उत्तर प्रदेश के एक्जिट पोल ने बीजेपी+ को 68+7, जबकि कांग्रेस+ को 12 ± 6 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.

  • 09:05 PM • 01 Jun 2024

    न्यज 18 का एक्जिट पोल यूपी में भाजपा को दे रहा बंपर सीटें

    न्यज 18 के उत्तर प्रदेश के एक्जिट पोल ने बीजेपी को 68-71, एसपी + 9-12 बीएसपी 00-00 और कांग्रेस को भी 00-00 सीटों के मिलने का अनुमान लगाया है.

  • 08:31 PM • 01 Jun 2024

    इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में भाजपा की बमबम

    इंडिया टीवी के उत्तर प्रदेश के एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 62-68, अपना दल 2-2, रालोद को 2-2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सपा 10-16 बसपा को 0-0, जबकि कांग्रेस को भी 1-3 सीटों के मिलने का अनुमान है.

  • 08:23 PM • 01 Jun 2024

    टाइम्स नाउ-ETG ने यूपी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

    टाइम्स नाउ-ETG के एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी+ को 69 सीटें मिल रही हैं. वहीं एसपी+ को 11, बीएसपी को 00 जबकि अदर्स को भी 00 सीटों के मिलने का अनुमान है.

  • 08:08 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: दिल्ली को लेकर क्या कहता है एग्जिट पोल?

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी फिर एक बार बाजी मार सकती है. आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को 6-7 सीटें जबकि इंडिया को 0-1 सीट मिल सकती हैं.

  • 07:51 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: गुजरात में बीजेपी जीत रही इतनी सीटें

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा फिर एक बार दमखम दिखा सकती है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, भाजपा राज्य की 25-26 लोकसभा सीटें जीत रही है. कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है.

  • 07:44 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: राजस्थान में भाजपा को लग रहा झटका

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: आजतक एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहा है. बीजेपी राज्य की 25 में से 16-19 जीत सकती है. बता दें कि बीजेपी पिछले चुनाव में यहां सभी सीटें जीती थी. कांग्रेस इस बार पहले के मुताबिक, अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. कांग्रेस के हिस्से 6-9 सीटें आ सकती हैं.

  • 07:28 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: मध्य प्रदेश में भाजपा का जलवा

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: आजतक एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ो के मुताबिक, मध्य प्रदेश में भाजपा अपना जलवा बरकरार रखेगी. 2019 चुनाव की तरह बीजेपी जीत सकती है प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें. 28-29 जीतने का अनुमान है. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है.

  • 07:26 PM • 01 Jun 2024

    लोकपोल मेगा लोकसभा एक्जिट पोल देश में बना रहा NDA सरकार

    लोकपोल मेगा लोकसभा एक्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 325 से 335 सीटें मिल रही हैं. वहीं I.N.D.I.A को 155 से 165 और Others को 48 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • 07:22 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10-11 सीटों का अनुमान

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 10-11 सीटें आने का अनुमान है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक कांग्रेस 0-1 सीट अपने नाम कर सकती है.

  • 07:15 PM • 01 Jun 2024

    बिहार में NDA को झटका, इंडिया ने कर दिया खेल?

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए अपना पिछला वाला जलवा बिखेरने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. NDA इस बार 40 में से 29-33 सीटें जीत सकता है. वहीं इंडिया को 7-10 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • 07:10 PM • 01 Jun 2024

    Matrize Exit Poll ने यूपी में भाजपा को दिए गजब नंबर

    उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा यूपी में 69-74 सीट, इंडिया गठबंधन 6-11 सीट जीत सकता है.

  • 07:05 PM • 01 Jun 2024

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: केरल में कौन मार रहा बाजी?

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, केरल में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस 20 लोकसभा सीटों में से 13-14 जीत सकती है. वहीं, बीजेपी 2-3 सीटें जीत सकती है.

  • 07:02 PM • 01 Jun 2024

    कर्नाटक को लेकर क्या है एक्सिस माय इंडिया का दावा?

    Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Live: कर्नाटक में एनडीए फिर एक बार अपना परचम बुलंद करता नजर आ रहा है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से NDA 22-25 सीटें जीत सकता है. वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA 3-5 सीटें जीत सकता है.
     

  • 06:50 PM • 01 Jun 2024

    UP Exit Poll Result 2024 Live: तमिलनाडु को लेकर क्या है एक्सिस माय इंडिया का अनुमान

    Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Live: एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, तमिलनाडु INDIA को 33-37 सीटें जबकि NDA को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

  • 06:31 PM • 01 Jun 2024

    UP Exit Poll Result 2024 Live: सट्टा बाजार ने स्मृति ईरानी की जीत को लेकर ये कहा

    UP Exit Poll Result 2024 Live: मुंबई के सट्टा बाजार ने दावा किया है कि अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी को जीत मिल सकती है.

  • 06:08 PM • 01 Jun 2024

    UP Exit Poll Result 2024 Live: क्या इंडिया गठबंधन UP में जीत रहा 40 सीटें, जानें कहां से आया ये दावा?

    UP Exit Poll Result 2024 Live: इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने आज दिल्ली में बैठक की. बैठक के बाद यूपी में इंडिया गठबंधन ने 40 सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं दावा यह भी किया गया है कि इंडिया गठबंधन देश में 295 सीटें जीतने जा रहा है. नीचे शेयर किए गए आंकड़ों में देखें इंडिया गठबंधन ने अलग-अलग राज्यों में कितनी-कितनी सीटें जीतने की बात कही है.

    • यूपी- 40 
    • राजस्थान-7
    • महाराष्ट्र- 24 
    • बिहार-22
    • तमिल नाडु-40
    • केरल-20 
    • बंगाल- 24 (टीएमसी की सीटें मिलकार)
    • पंजाब-13 
    • चण्डीगढ़-1
    • दिल्ली-4
    • छत्तीसगढ़-5 
    • झारखंड-10 
    • एमपी-7 
    • हरियाणा-7 
    • कर्नाटक-15-16

     

  • 05:59 PM • 01 Jun 2024

    UP Exit Poll Result 2024 Live: सट्टा बाजार ने डिंपल की जीत को लेकर ये कहा

    UP Exit Poll Result 2024 Live: मुंबई सट्टा बाजार ने मैनपुरी सीट पर सपा की डिंपल यादव की जीत का अनुमान लगाया है. 
     

  • 05:56 PM • 01 Jun 2024

    UP Exit Poll Result 2024 Live: मुंबई के सट्टा बाजार का राहुल गांधी को लेकर क्या अनुमान है?

    UP Exit Poll Result 2024 Live: आपको बता दें कि मुंबई के सट्टा बाजार ने अनुमान लगाया है कि रायबरेली सीट से राहुल गांधी जीत हासिल कर सकते हैं.

follow whatsapp