Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result Update: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जबरदस्त झटका देते हुए 43 सीट पर जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी. भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उप्र की 80 लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये, जिसमें समाजवादी पार्टी को 37 और कांग्रेस को छह सीट पर जीत हासिल हुई है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:21 PM • 05 Jun 2024
धर्मेंद्र यादव ने मुलायम सिंह को ज्यादा कर ये कहा
आजमगढ़ से सांसद बनने के बाद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "मैं समझता हूं. आज के दिन यदि श्रद्धेय नेताजी होते तो शायद इस धरती पर सबसे ज़्यादा प्रसन्न आज वही होते. आज आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में जो पार्टी ने विश्वास हासिल किया है जनता का, यही श्रद्धेय नेताजी का सपना रहा है. जहां आज आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व को…"
- 03:09 PM • 05 Jun 2024
किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस सोनिया गांधी से मुलाकात की
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान अपना जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए.
- 03:06 PM • 05 Jun 2024
चुनाव के नतीजों के बाद जयंत ने दिया बड़ा बयान
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा ये मैं उम्मीद करता हूं."
- 12:21 PM • 05 Jun 2024
कन्नौज पहुंचे अखिलेश
आपको बता दें कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. आज यानी बुधवार को अखिलेश जीत का सर्टिफिकेट लेने कन्नौज पहुंचे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और फूल बरसाए.
- 10:41 AM • 05 Jun 2024
पीएम मोदी ने दी सीएम योगी जो जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने बुधवार 5 जून को सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. वह यूपी की प्रगति और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं आने वाले समय में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."
- 10:31 AM • 05 Jun 2024
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे जानिए
यूपी में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव भी हुए थे. यहां 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में 2 पर भाजपा तो 2 पर सपा ने जीत हासिल की.
- 09:38 AM • 05 Jun 2024
संभल से चुनाव जीते बर्क ने कही ये बात
संभल लोकसभा सीट पर सपा के जियाउर्रेहमान बर्क ने 1 लाख 21 हजार 494 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद बर्क ने कहा, "संभल लोकसभा की सीट ऐतिहासिक वोटों से जीती है. इसके लिए मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. दादा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जनता तैयार है और जनता चाहती है कि बर्क परिवार के अंदर रहनी चाहिए रहनुमाई. आज दादा शफीकुर्रेहमान बर्क की सरपरस्ती और दुआओं का नतीजा ये जीत है. उन्हों के नक्शे कदम पर चलकर आगे बढ़ाने का काम करूंगा मैं."
- 09:35 AM • 05 Jun 2024
चुनाव नतीजों के बाद मायावती ने कही ये बाद
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती ला पहला रिएक्शन सामने आ गया है. नीचे शेयर किए गए पोस्ट में देखिए मायावती ने क्या-क्या कहा?
- 08:32 AM • 05 Jun 2024
उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत: अखिलेश
अखिलेश यादव ने X पर कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ है. इसके अलावा उन्होंने क्या-क्या कहा उसे आप नीचे शेयर किए गए पोस्ट में देख सकते हैं.
- 08:30 AM • 05 Jun 2024
सामने आया अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन
उत्तर प्रदेश में 80 में से 37 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद अखिलेश यादव का पहले रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा, "जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम! उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है. ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है. उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं. ये बँटवारे की नकारात्मक राजनीति के ख़िलाफ़, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है. ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है. सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!"
- 08:27 PM • 04 Jun 2024
CM Yogi: चुनावी रिजल्ट पर आया सीएम योगी का पहला रिएक्शन
लोकसभा चुनावों के रिजल्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'भारत की जनता-जनार्दन ने लगातार तीसरी बार NDA को स्पष्ट बहुमत प्रदान किया है. अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में NDA को पूर्ण बहुमत का जनादेश प्राप्त हुआ है. यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नेतृत्व और निर्णयों पर देश की जनता के विश्वास की मुहर है. सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. परिवार भाव के साथ जुटे भाजपा-एनडीए गठबंधन के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं जनता-जनार्दन का आभार. भारत माता की जय.
- 08:21 PM • 04 Jun 2024
Hamirpur Results: हमीरपुर में सपा की जीत के बाद री काउंटिंग की मांग
हमीरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने 20 EVM पर रीकाउंटिंग की मांग की है. यहां सपा प्रत्याशी की सिर्फ 2630 वोटो से जीत हुई है, जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार ने 20 EVM की री काउंटिंग की मांग की है. भाजपा उम्मीदवार की मांग मान ली गई है. थोड़ी देर में री काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
- 08:01 PM • 04 Jun 2024
Dhaurehra Results: सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर चप्पल बरसाई
धौरहरा लोकसभा सीट पर हंगामा हो गया है. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जूते-चप्पल बरसाए हैं. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ लाठीचार्ज किया था. इसके बाद पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो गया और सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जूते-चप्पल बरसाने शुरू कर दिए. अब इस पूरे मामले पर सांसदी का चुनाव जीते आनंद भदौरिया ने कहा है कि ये कदम खिसियाई बिल्ली खंबा नोचे जैसा है. पीठ पर लाठी चलाने का काम किया गया है.
- 07:29 PM • 04 Jun 2024
चुनाव नतीजों पर सामने आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन
चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं। शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे."
- 07:09 PM • 04 Jun 2024
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
नतीजों के बीच अखिलेश यादव ने फरुखाबाद लोकसभा सीट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है.
- 06:14 PM • 04 Jun 2024
राहुल रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से जीते, कौनसी सीट रखेंगे अपने पास
राहुल गांधी ने रायबरेली और केरल के वायनाड दोनों जगहों से चुनाव जीत लिया है. चुनावी नतीजे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए राहुल गांधी से जब सवाल पूछा गया कि वो इन दोनों सीटों में से कौन सी अपने पास रखेंगे, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें चर्चा करनी होगी, सोचकर फैसला लेना होगा.
- 06:13 PM • 04 Jun 2024
Rahul Gandhi Press Confrence Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल ने की अपनी 'मन की बात'
Rahul Gandhi Press Confrence Live: राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये चुनाव सीबीआई, ईडी, आधी जूडिशरी इन सब संस्थाओं के खिलाफ भी लड़ा गया क्योंकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने इन संस्थाओं पर कैप्चर किया, धमकाया और डराया. प्रेस की मैं कफी बातें करता हूं. लड़ाई संविधान को बचाने की थी. मैं आपको सच बताऊं तो मेरे माइंड में था पहले से जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया, सीएम को जेल में डाला, पार्टियां तोड़ीं तो मेरे मन में था कि हिंदुस्तान की जनता संविधान की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर लड़ जाएगी. मैं हिंदुस्तान की जनता से, इंडिया गठबंधन के पार्टनरों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं बब्बर शेर का दिल से धन्यवाद अदा करना चाहता हूं. आपने संविधान बचाने काम किया है. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के पार्टनर का सम्मान किया, जहां भी गठबंधन लड़ा हम मजबूती से लड़े. इंडिया गठबंधन ने हिंदुस्तान को प्रो पुअर विजन दे दिया है.'
- 04:53 PM • 04 Jun 2024
Nagina Lok Sabha Election Result: चंद्रशेखर आजाद जीते चुनाव
Nagina Lok Sabha Election Result: नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर विजय घोषित हो गए हैं. आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद 150859 वोटों के अंतर से जीते हैं. रिटर्निंग ऑफिसर अंकित अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दे दिया है.
- 04:03 PM • 04 Jun 2024
जयराम रमेश ने लगाया सनसनीखेज आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर कहा, "उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा."
- 12:45 PM • 04 Jun 2024
Raebareli Lok Sabha Election result: रायबरेली में भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ने हार स्वीकार की
Raebareli Lok Sabha Election result: इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि रायबरेली में भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस के राहुल गांधी के सामने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने फेसबुक पर कहा, "कर्तव्य पथ जो मिला...मैने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है. अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लडा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नही था. जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा. रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT