Uttar Pradesh News : पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेल से रिहाई मिल गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद वह बरेली की जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से निकलने के बाद धनंजय ने कहा कि मुकदमा फर्जी है, वरना जमानत नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि वह जौनपुर से पत्नी को चुनाव लड़वाएंगे. इसके साथ ही उनसे जब अपने विरोधी कहे जाने वाले अभय सिंह (Abhay Singh) को लेकर सवाल हुआ तो वह भड़क गए.
ADVERTISEMENT
अभय सिंह पर फायर हुए बाहुबली धनजंय सिंह
धनंजय ने रिहा होने के बाद भी अपनी पत्नी के समर्थन में चुनाव मैदान में आने का ऐलान कर दिया. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा - मेरी पत्नी बसपा से लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. जीत भी होगी. अपने विरोधी अभय सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर धनंजय ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए.
पत्नी के लिए करेंगे प्रचार
बता दें कि धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है. 27 अप्रैल को हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. हालांकि, जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह अब जेल की सलाखों से बाहर आ गए. लेकिन 7 साल की सजा के चलते धनंजय सिंह चुनावी मैदान में नहीं उतर पाएंगे.
ADVERTISEMENT