गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, बताया ‘तरक्की’ का अपना प्लान

यूपी तक

• 01:45 PM • 05 Nov 2021

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 13 नवंबर को होने वाले दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे. वहां उन्होंने अमित शाह के लिए होने…

UPTAK
follow google news

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 13 नवंबर को होने वाले दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे. वहां उन्होंने अमित शाह के लिए होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान उन्होंने कहा कि आजगमढ़ को औद्योगिक विकास मॉडल बनाने के लिए हम इसी महीने जिले के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने जा रहे हैं. आजमगढ़ में हवाई मार्ग बनाने के लिए एक हवाई अड्डे के निर्माण का काम चल रहा है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को आजमगढ़ में एक नया विश्वविद्यालय निर्माण का अंतिम रूप लेगा. मुझे विश्वास है कि आजमगढ़ विकास एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.

बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले अमित शाह लखनऊ दौरे के दौरान चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. उन्होंने उस दौरान यूपी की तमाम विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला था.

CM योगी की वनटांगिया गांव वाली दिवाली, अंग्रेजों से जुड़ी है इनकी कहानी, आप जानते हैं?

    follow whatsapp