उत्तर रेलवे ने मंगलवार, 2 नवंबर को फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया है. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी अधिसूचना जारी कर ये जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर अयोध्या कैन्ट (स्टेशन कोड एवाईसी) कर दिया गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने 23 अक्टूबर को ट्वीट किया था, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम ‘अयोध्या कैंट’ करने का निर्णय लिया है.”
एक अन्य ट्वीट में बताया गया था, ‘‘केंद्र सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम ‘अयोध्या कैन्ट’ करने के निर्णय पर सहमति दे दी है. इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिसूचना जारी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.”
फैजाबाद रेलवे स्टेशन की स्थापना सन 1874 में की गई थी और मौजूदा समय में यह उत्तर रेलवे के अंतर्गत आता है. यह लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित है. फैजाबाद जंक्शन से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, दुर्ग, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर, गोरखपुर, झांसी, आगरा कैंट, आगरा किला, मथुरा, जम्मू तवी, गुवाहाटी, ओखा, डिब्रूगढ़, छपरा, पटना, जयपुर, कोटा, जोधपुर, इंदौर, लुधियाना, धनबाद और प्रयागराज के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने साल 2018 में फैजाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इसके अलावा बीजेपी सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन (रेलवे स्टेशन) का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था.
‘फैजाबाद जंक्शन’ का नाम ‘अयोध्या कैंट’ होगा, कांग्रेस-एसपी ने साधा योगी सरकार पर निशाना
ADVERTISEMENT