सीएम योगी का निर्देश, जीका वायरस के इलाज और नियंत्रण के लिए व्यवस्था करें अधिकारी

भाषा

• 10:29 AM • 31 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस के उपचार और बचाव के संबंध में अधिकारियों को उचित प्रबंधन का निर्देश देते हुए कहा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस के उपचार और बचाव के संबंध में अधिकारियों को उचित प्रबंधन का निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्‍तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए.

यह भी पढ़ें...

रविवार, 31 अक्टूबर को जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री ने अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर एक बैठक में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जीका वायरस के कुछ मामले कानपुर नगर में मिले हैं और इस बीमारी को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा और उपचार का उचित प्रबंध किया जाए.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है, इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है. उन्होंने मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव और जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्रवाई जीका वायरस की रोकथाम में उपयोगी सिद्ध होगी.

उन्होंने निगरानी कार्य को तत्परता से किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग तथा लार्वा रोधी छिड़काव कार्य लगातार किया जाए. यह कार्रवाई कोविड-19 के साथ-साथ जीका वायरस और अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में उपयोगी रहेगी.

बता दें कि कानपुर में पिछले हफ्ते जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया और वायु सेना में तैनात एक अधिकारी इस रोग से संक्रमित पाया गया.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के एक वारंट अधिकारी की जीका वायरस के लिए जांच की गई और उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद कई और मामले सामने आए हैं.

कानपुर में जीका वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए, मचा हड़कंप

    follow whatsapp