उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को कानपुर के दौरे पर रहेंगे. जिले में लगभग 3 घंटे रहने के दौरान वह कानपुर मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाने के साथ ही जीका वायरस के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में सीएम योगी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे.
ADVERTISEMENT
जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यरने बताया कि मुख्यमंत्री मेट्रो ‘ट्रायल रन’ कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण सभाकक्ष में बैठक करके जिले में जीका वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि उसके बाद मुख्यमंत्री जीका से प्रभावित इलाकों का दौरा करके संक्रमित मरीजों के परिजन से मुलाकात भी करेंगे.
कानपुर में सीएम योगी के दौरे का कार्यक्रम-
-सुबह 9:35 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड में उतरेंगे.
– 9:50 से 10:20 बजे तक गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो में ट्रायल रन की तैयारियां देखेंगे, सभा को संबोधित करेंगे और ट्रायल रन को दिखाएंगे हरी झंडी.
– मुख्यमंत्री सुबह 10:30 से 10:45 बजे तक नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे.
– 10:50 से 11:40 बजे तक जीका वायरस की रोकथाम की तैयारियों और शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे.
– इसके बाद जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों होने के बाद मथुरा के लिए रवाना होंगे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
आज शाहजहांपुर में CM योगी की जनसभा, 101 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
ADVERTISEMENT