उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार, 12 नवंबर को डेंगू के सात नए मामले सामने आए, जिससे जिले में डेंगू के मामले बढ़कर 558 हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 36 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 558 मरीज पाए गए हैं और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर है और इसकी रोकथाम और मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में तेजी से डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. वहीं, ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स नहीं मिलने से मरीज के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डेंगू से इस तरह करें अपना बचाव
1. घरों में और आसपास कूलर, एसी, गमलों आदि में पानी जमा न होने दें.
2. समय-समय पर पानी की टंकियों को साफ करें.
3. घर के कमरों के खिड़कियों में जाली लगवाएं.
4. रात में सोने के दौरान मच्छरदानी का प्रयोग करें.
5. अगर लगातार बुखार आ रहा है या डेंगू के लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिले.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP: कैदी की डेंगू से मौत के बाद जेल में बवाल, बंदियों ने जेल कर्मियों को पीटा, आगजनी
ADVERTISEMENT