Ram Mandir Update: राम मंदिर के चलते अयोध्या शहर सुर्खियों में बना हुआ है. हर कोई अयोध्या जाना चाह रहा है और वहां जमीन खरीदकर अपना आशियाना भी बनाना चाह रहा है. राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच खबर मिली है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है. इस प्लॉट की कीमत 14 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. खास बात ये है कि यह प्लॉट राम मंदिर से महज 15 मिनट की दूरी पर है. रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन इस प्लॉट पर अपना घर बनाना चाहते हैं. मगर अमिताभ बच्चन द्वारा इस प्लॉट को खरीदने के बाद कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “आस्था में अवसर. आज सिने स्टार अभिताभ बच्चन ने अयोध्या में 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन रजिस्ट्री कराई है जिसकी कीमत 14 करोड़ बताई जा रही है. अयोध्या का किसान 2017 से ही वहां अपनी जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर संघर्ष कर रहा है जो सड़क और सरकारी दफ्तरों से निकलकर आज़ लखनऊ के हाईकोर्ट में लंबित है.”
उन्होंने आगे कहा, “किसानों की मांग को बीजेपी-आरएसएस की देश-प्रदेश की सरकार ने नकार दिया है. आज अयोध्या की स्थिति क्या है? शासन तंत्र के साथ सांठगांठ करके सरकार से जुड़े उद्योगपति व जमीन व्यवसायी/बिल्डर किसानों की जमीनों को औने-पौने दामों में लेकर जमीन लेने को आतुर देश के बड़े-बड़े चेहरों को मुंह मांगे दाम पर बेच रहे हैं. सरकार-व्यवस्था की अयोध्या में संगठित लूट चल रही हैं जिसमें सब हिस्सेदार हैं. यह ‘आस्था में अवसर’ नहीं तो और क्या है.”
आपको बता दें कि प्लॉट सरयू नदी के किनारे बनने वाले 7 स्टार प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ‘द सरयू’ का हिस्सा है. इस पर मुंबई स्थित डेवलपर ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (HoABL) काम करेगा. सरयू प्रोजेक्ट मार्च 2028 तक पूरा हो जाएगा.
अमिताभ बच्चन ने कही ये बात
रिपोर्ट के मुताबिक, प्लॉट में इन्वेस्ट करने को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैं अयोध्या में ‘सरयू’ और HoABL के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं. ये एक ऐसा शहर है जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने एक भावनात्मक संबंध बनाया है जो भौगोलिक सीमाओं से परे है. ये एक हार्दिक यात्रा की शुरुआत है. मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने की आशा कर रहा हूं.”
ADVERTISEMENT