अयोध्‍या: बनने के बाद ऐसा दिखेगा रामलला का भव्य मंदिर, जानें अब तक कितना काम हुआ पूरा

बनबीर सिंह

• 11:22 AM • 16 Oct 2022

अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर का लगभग 45…

uptak

uptak

follow google news

अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर का लगभग 45 फीसद काम पूरा हो चुका है. इस बीच मंदिर से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बनने के बाद किस तरह दिखेगा राम मंदिर, इसको लेकर तस्वीरें और वीडियो जारी कर दिए हैं. इन तस्वीरों में मंदिर की भव्यता और दिव्यता की तस्वीरे साझा की गई है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि राम मंदिर को बनाने में 1800 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है. राम मंदिर का निर्माण 2023 तक पूरा होने का अनुमान है. इसके दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. राम मंदिर में जनवरी 2024 (मकर संक्राति) तक भगवान राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदि 20 फुट ऊंचे 392 खंभों पर खड़ा होगा, जबकि मंदिर का शिखर 161 फुट ऊंचा होगा. अब 161 फुट ऊंचे मंदिर की विजय पताका को स्थापित करने के लिए 10 से 15 कुंतल स्तंभ का निर्माण किया जाएगा, जिस पर विजय पताका लगाई जाएगी. इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. हालांकि पताका मुख्य शिखर पर लगाई जाएगी लेकिन इसके अलावा 5 और शिखर मंडप बनाए जाएंगे.

मुख्य शिखर से पूरब की तरफ 3 उससे छोटे शिखर होंगे। अगर इनके नाम की बात करे तो इनके नाम गुण मंडप , रंग मंडप और नृत्य मंडप रखे जाएंगे. इसके अलावा गुण मंडप के बगल दो और मंडप भी बनाए जाएंगे. जबकि मंदिर का मुख्य द्वार का नाम सिंह द्वार होगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी सब कुछ परिपूर्ण नहीं है, इसमें संशोधन और बदलाव हो सकते हैं. इसी के लिए मंदिर निर्माण समिति और राम मंदिर ट्रस्ट के बीच बैठके चल रही है. चंपत राय की माने तो श्री राम जन्म भूमि मंदिर के अलावा श्री राम से जुड़े कुछ और मंदिर भी बनाए जाने हैं. इसी के साथ नक्षत्र वाटिका और श्रीराम के जीवन वृतांत को मूर्तियों के माध्यम से बताने और समझाने के लिए रामकथा कुंज की स्थापना भी की जाएगी. जिसमे मूर्तियों के नीचे रामायण की चौपाइयां भी लिखी होंगी. उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि परिसर का बड़ा हिस्सा पेड़ पौधों से भरा रहेगा, जिसमें रामायण कालीन वृक्ष लगाए जाएंगे.

अयोध्या: ऐसा होगा श्री राम का भव्य मंदिर, देखें पूरे प्रागंण की पहली झलक

    follow whatsapp