खुद भगवान बजरंगबली ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर का कराया था निर्माण, जानें यहां कैसे दर्शन करने जाएं

यूपी तक

• 02:32 PM • 14 Aug 2023

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही…

UPTAK
follow google news

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित पवनपुत्र हनुमान भगवान के लिए एक मंदिर समर्पित किया गया है, जहां माता अंजनी के गोद में बैठे बाल हनुमान को दर्शाया गया है. इस मंदिर का नाम हनुमान गढ़ी है. अयोध्या के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक हनुमान गढ़ी भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का महत्वपूर्ण अंग है.

यह भी पढ़ें...

खुद भगवान हनुमान ने कराया था मंदिर का निर्माण

इस मंदिर में हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापति है, जिसे’स्वयंभू’ माना जाता है यानी जिसका निर्माण स्वयं भगवान हनुमान ने किया था. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने जब अयोध्या में वनवास से लौटकर अपना राज्याभिषेक किया था, तब उन्होंने सबसे पहले भगवान हनुमान के दर्शन किए थे. भगवान राम ने भगवान हनुमान को अयोध्या में एक मंदिर बनाने का आदेश दिया था और इस मंदिर का निर्माण भगवान हनुमान के आदेशानुसार किया गया था.

कैसे पहुंचें हनुमान गढ़ी मंदिर?

एयर कनेक्टिविटी

अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. फिलहाल अयोध्या में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे नजदीक पड़ता है. लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी एयरपोर्ट से भी यहां पहुंचा जा सकता है.

ट्रेन कनेक्टिविटी

ट्रेन से अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचने के लिए आपको अयोध्या और फैजाबाद रेलवे स्टेशन से आना होगा. इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे मेजर स्टेशन से भी इन दोनों स्टेशनों की कनेक्टिविटी शानदार हैं. ट्रेनों के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.

सड़क मार्ग से

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के लिए यूपी परिवहन निगम की बसें 24 घंटे उपलब्ध हैं. यूपी के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज से भी अयोध्या के लिए रोड कनेक्टिविटी है. इसके अलावा दिल्ली से भी आप पहले यमुना एक्सप्रेसवे, फिर लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए अयोध्या पहुंच सकते हैं. दिल्ली से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सर्विस मौजूद है.़

ऊंची पहाड़ी पर स्थित है मंदिर

हनुमान गढ़ी मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. मंदिर तक जाने के लिए आपको सीढ़ियों से चढ़ना पड़ेगा. मंदिर में मूर्ति कांसे की बनी है और यह लगभग 10 फीट ऊंची है. मंदिर का प्रमुख आकर्षण उसके भव्य शिखर और वास्तुकला में है.

    follow whatsapp