Ram Mandir: शामली की मुस्लिम लड़कियों के हाथों से बने बैनर, पोस्टर और झंडे अयोध्या में लहराएंगे

यूपी तक

16 Jan 2024 (अपडेटेड: 16 Jan 2024, 01:04 PM)

Ram Mandir in Ayodhya: शामली की मुस्लिम लड़कियां भगवान श्रीराम के बैनर, पोस्टर और झंडे की सिलाई कर रही हैं.

Ayodhya's Ram Mandir

Ayodhya's Ram Mandir

follow google news

अयोध्या में 22 जनवरी के राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा‘ कार्यक्रम को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्सव का माहौल है. इस बीच शामली से हिंदू -मुस्लिम एकता का संदेश देने वाली एक खबर सामने आई है. शामली की मुस्लिम लड़कियां भगवान श्रीराम के बैनर, पोस्टर और झंडे की सिलाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

शामली के आजाद चौक स्थित एक मुस्लिम परिवार ने इस महोत्सव में अपना योगदान देकर एक मिसाल पेश की है और कारोबार में भी तरक्की की है. मुस्लिम परिवार की तीन बेटियों ने प्रभु श्री राम के नाम से चित्र और ध्वज सिलाई करके हिंदू-मुस्लिम एकता में बड़ा संदेश दिया है.

दरअसल, राम मंदिर के पोस्टर बैनर, ध्वज समिति अन्य सामानों की बड़े जोरों से डिमांड बढ़ रही है. शामली के कॉलोनी आजाद चौक निवासी गुलजार के परिवार ने आर्डर लिया है. डिमांड ज्यादा होने के कारण पूरा परिवार तैयारी में जुट गया है. उनके परिवार में गुलजार की बेगम और बेटी जिसका नाम ईशा सहित तीन बेटियां झंडों को तैयार करने में लगी हुई हैं.

ईशा के पिता गुलजार ने बताया कि अभी तक 8000 ध्वज तैयार कर चुके हैं. अभी 8 से 10 हजार ध्वज और तैयार करने हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक हमारे परिवार को फुर्सत नहीं है और राम जी की कृपा से हमें रोजगार भी मिल गया है. यह बड़ी खुशी का पल है. पहली बार शामली में मुस्लिम परिवार को इतने बड़े पैमाने पर पोस्टर, बैनर और झंडे का आर्डर मिला है.

शामली जिले में राम मंदिर को लेकर बाजारों में सुबह शाम राम के प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में लोग खरीद रहे हैं. घर-घर में झंडा लग रहा है. व्यापारी पंकज कुमार ने बताया कि 50 से 60 हजार रुपये की रोज दुकानदारों की बिक्री हो रही है. 22 जनवरी तक करोड़ों रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है.

    follow whatsapp