अयोध्या में 22 जनवरी के राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा‘ कार्यक्रम को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्सव का माहौल है. इस बीच शामली से हिंदू -मुस्लिम एकता का संदेश देने वाली एक खबर सामने आई है. शामली की मुस्लिम लड़कियां भगवान श्रीराम के बैनर, पोस्टर और झंडे की सिलाई कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
शामली के आजाद चौक स्थित एक मुस्लिम परिवार ने इस महोत्सव में अपना योगदान देकर एक मिसाल पेश की है और कारोबार में भी तरक्की की है. मुस्लिम परिवार की तीन बेटियों ने प्रभु श्री राम के नाम से चित्र और ध्वज सिलाई करके हिंदू-मुस्लिम एकता में बड़ा संदेश दिया है.
दरअसल, राम मंदिर के पोस्टर बैनर, ध्वज समिति अन्य सामानों की बड़े जोरों से डिमांड बढ़ रही है. शामली के कॉलोनी आजाद चौक निवासी गुलजार के परिवार ने आर्डर लिया है. डिमांड ज्यादा होने के कारण पूरा परिवार तैयारी में जुट गया है. उनके परिवार में गुलजार की बेगम और बेटी जिसका नाम ईशा सहित तीन बेटियां झंडों को तैयार करने में लगी हुई हैं.
ईशा के पिता गुलजार ने बताया कि अभी तक 8000 ध्वज तैयार कर चुके हैं. अभी 8 से 10 हजार ध्वज और तैयार करने हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक हमारे परिवार को फुर्सत नहीं है और राम जी की कृपा से हमें रोजगार भी मिल गया है. यह बड़ी खुशी का पल है. पहली बार शामली में मुस्लिम परिवार को इतने बड़े पैमाने पर पोस्टर, बैनर और झंडे का आर्डर मिला है.
शामली जिले में राम मंदिर को लेकर बाजारों में सुबह शाम राम के प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में लोग खरीद रहे हैं. घर-घर में झंडा लग रहा है. व्यापारी पंकज कुमार ने बताया कि 50 से 60 हजार रुपये की रोज दुकानदारों की बिक्री हो रही है. 22 जनवरी तक करोड़ों रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT