राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल अतिथियों को मिलेगा खास उपहार, डिटेल आई सामने

शिल्पी सेन

27 Dec 2023 (अपडेटेड: 28 Dec 2023, 08:34 AM)

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम मची हुई है. इस समारोह में शामिल होने के…

ram

ram

follow google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम मची हुई है. इस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. अब जानकारी मिली है कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आने वाले 10 हजार अतिथियों के लिए उपहार का भी खास इंतजाम किया गया है. ट्रस्ट की ओर से उपहार में क्या दिया जाएगा, इसकी जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

अतिथियों को ट्रस्ट रामलला के प्रसाद के साथ एक खास किताब देने जा रहा है. इस किताब का नाम है ‘अयोध्या दर्शन’ और इसे गीता प्रेस ने छापा है. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों को तीन और किताबें दी जाएंगी. अयोध्या दर्शन किताब में क्या खास होगा, इसे भी जान लीजिए.

अयोध्या दर्शन किताब में होगी ये जानकारी

गीता प्रेस से प्रकाशित हुई अयोध्या दर्शन किताब अयोध्या के इतिहास, प्राचीन मान्यताओं, रामकथा से जुड़े अध्याय से सम्बंधित लेखों और अयोध्या के मंदिरों के बारे में है. गीता प्रेस इसे श्रीराम ट्रस्ट को निशुल्क देगा. किताब के कवर पर जहां श्रीराम का चित्र बना है वहीं राम मंदिर का चित्र भी है. इस पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख़ भी लिखी हुई है. 10 हज़ार किताबों पर गीता प्रेस गोरखपुर की ओर से ‘सप्रेम भेंट’ भी लिखा होगा.

इस बारे में गीता प्रेस गोरखपुर के प्रबंधक लाल मणि तिवारी में बताया कि ‘श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय जी से अयोध्या दर्शन पुस्तक को देने के बारे में बात हुई थी. तब से इस पर काम शुरू हो गया था. 15 जनवरी तक 10 हज़ार अयोध्या दर्शन पुस्तक विशेष रूप से छपवा कर ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा.’

विशिष्ट अतिथियों के लिए होगा ये उपहार

तैयारी के मुताबिक क़रीब 100 अतिथियों को ‘अयोध्या माहात्म्य'( अयोध्या की महिमा), गीता दैनंदिनी ( गीता डायरी) और कल्याण पत्रिका का रामांक विशेषांक दिया जाएगा. गीता प्रेस की पत्रिका ‘कल्याण’ का रामांक विशेषांक 1972 में छापा गया था. इसमें राम से सम्बंधित लेख हैं. इस विशेषांक को अपने आप में अद्भुत माना गया. रामांक को एक बार फिर छापा जा रहा है.

‘अयोध्या माहात्म्य’ में अयोध्या की महिमा के बारे में अलग-अलग लेख हैं. अयोध्या माहात्म्य की विशेषता इसके 45 पृष्ठों में छपे चित्र भी हैं, जो आर्ट पेपर पर छपे होंगे. इसके अलावा नए वर्ष की शुरुआत में कार्यक्रम होने की वजह से ‘गीता दैनंदिनी’ दी जाएगी जिसमें भगवद्गीता के श्लोक और अंग्रेज़ी तारीख़ हिंदी तिथि भी लिखी है. व्रत, पर्व के बारे में, सूर्योदय-सूर्यास्त के बारे में भी जानकारी लिखी होती है.

 चल रही है जोर-शोर से तैयारी

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां व्यापक तौर पर हो रही हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि भगवान राम को जो विशेष भोग के लिए चावल का इस्तेमाल होगा, वो उनके ननिहाल माने जाने वाले छत्तीसगढ़ से आएगा. छत्तीसगढ़ से करीब 3000 टन चावल लाने की तैयारी है. भगवान राम की ससुराल जनकपुर से क्या खास आने वाला है, इसे आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

    follow whatsapp