Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पूरे देश में रामलला का स्वागत किया जा रहा है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सिनेमा, खेल, कारोबार समेत हर क्षेत्र की बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंची. इन सब में एक शख्स ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल एक इमाम भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.
ADVERTISEMENT
इस दौरान मुस्लिम इमाम ने ऐसा कुछ कहा, जिससे हर कोई हैरान रह गया. दरअसल इमाम ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बदलते भारत की तस्वीर है. जानिए इमाम ने और क्या कहा
राम मंदिर को लेकर इमाम साहब ने ये कहा
बता दें कि ऑल इंडिया इमाम संगठन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलयासी को भी राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया था. इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलयासी अयोध्या पहुंचे और इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वह साधु-संतों के साथ ही बैठे और पीएम मोदी से भी उन्होंने अभिवादन किया.
इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने कहा, ये बदलते भारत की तस्वीर है. आज का भारत नवीन और उत्तम भारत है. मैं यहां मोहब्बत का पैगाम लेकर आया हूं. हमारी इबादत और पूजा करने का तरीका अलग हो सकता है. हमारी आस्थाएं भी अलग हो सकती है. मगर हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है.
उन्होंने आगे कहा, अब हम सभी को मिलकर इंसानियत को बरकरार रखना है. हम सभी भारतीय हैं. भारत में रहते हैं. हम सभी को चाहिए की हम भारत को मजबूत करें. हमारे लिए राष्ट्र सबसे आगे हैं. आज का संदेश नफरतों को खत्म करने के लिए हैं. हम हम सभी को एक होकर देश को ताकत देनी है और अखंड भारत की तरफ कदम बढ़ाने हैं.
देशभर में जश्न का माहौल
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय करीब-करीब पूरा देश अपने-अपने मोबाइल और टीवी पर ये ऐतिहासिक क्षण देख रहा था. कई शहरों में इस दौरान करीब-करीब सन्नाटा तक देखा गया. बीते रविवार से ही देशभर के मंदिरों में सजावट करने का दौर जारी था. जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे और गांवों-कस्बों में कलश यात्राएं निकाली जा रही थीं. तो वहीं आज यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई शहरों में लोगों ने भंडारे भी आयोजित किए हैं.
ADVERTISEMENT