Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को होना है. जिसे लेकर धर्मनगरी अयोध्या को पूरी तरह बदल दिया गया है. अयोध्या की भव्यता के साथ-साथ रामनगरी में एयरपोर्ट से लेकर गली-चौराहों तक हर ओर विकास और परिवर्तन दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं मस्जिद को लेकर चर्चाएं काफी कम हैं. वहीं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यूपी तक की टीम पहुंची उस गांव में जहां मस्जिद बनने वाला है. वहां यूपीतक की टीम को खेलते हुए कुछ बच्चे मिले और उनसे हमारी टीम ने दिलचस्प बातचीत की.
ADVERTISEMENT
धन्नीपुर गांव के बच्चों ने कही ये बात
बता दें कि यूपी तक की टीम धन्नीपुर गांव के उस इलाके में पहुंची जहां कोर्ट के फैसले के बाद मस्जिद बननी है. वहीं मस्जिद बनने वाली जगह पर खेल रहे बच्चों से जब हमारी टीम ने पूछा कि यहां क्या बनने वाला है तो इसका जवाब उन्होंने काफी हैरान कर देने वाला दिया. उन्होंने कहा कि इस जगह पर बाबरी मस्जिद बनने वाली है. वहीं कुछ बच्चों ने बताया कि यहां बाबरी मस्जिद के साथ एक हॉस्पिटल बनने वाला है. बता दें कि राम मंदिर से करीब 26 किलोमीटर दूर अयोध्या के धन्नीपुर में बन रही इस मस्जिद का नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद है.
कोर्ट ने दिया था ये फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में मंदिर और मस्जिद के लिए अलग-अलग जगहों पर जमीन मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में सरकार को 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए देने आदेश दिया गया था. यूपी सरकार ने राम मंदिर से 26 किमी दूर सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित कर दिया था. मंदिर के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ तो मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाऊंडेशन बनाया गया. जहां 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो वहीं मस्जिद की अभी तक आधारशिला तक नहीं रखी जा सकी है.
ADVERTISEMENT